• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

दिल्ली में कृषि बिल के खिलाफ अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस ने बलपूर्वक रोका

Posted on: Fri, 17, Sep 2021 11:08 AM (IST)
दिल्ली में कृषि बिल के खिलाफ अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस ने बलपूर्वक रोका

नई दिल्लीः कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद तक मार्च निकालना चाहता हैं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने भारी बंदोबस्त किए हैं। सुबह आगे बढ़ रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया। प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे अकाली कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बॉर्डर पर रोक दिया।

पंजाब के नंबर वाली सभी गाड़ियों को लौटा दिया गया। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया। पुलिस का कहना है कि कोविड नियमों की वजह से इस मार्च की अनुमति नहीं दी गई है। दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के विरोध प्रदशर्न में कुछ लोग यहां जमा हुए थे। हमने उनके नेताओं से बात की और उन्हें सूचना दी कि यहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है।

अकाली दल आज कृषि बिल के विरोध में काला दिवस मना रहा है। अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी। हरसिमरत कौर ने एक ट्वीट करके बताया है कि पुलिस ने दिल्ली में एंट्री के सभी पॉइंट बंद कर दिए हैं और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। उन्होंने कहा कि यह गैर-घोषित आपातकाल है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत