• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विधानपरिषद की शिक्षक निर्वाचन गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी जीते

Posted on: Fri, 04, Dec 2020 9:48 AM (IST)
विधानपरिषद की शिक्षक निर्वाचन गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी जीते

गोरखपुरः उत्‍तर प्रदेश विधानपरिषद की शिक्षक निर्वाचन गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने 1008 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह को हरा दिया है। उन्‍हें कुल 10227 मत मिले जबकि अजय सिंह को 9219 मत प्राप्‍त हुए। ध्रुव त्रिपाठी की जीत दूसरी वरीयता के मतों से हुई। जीत के बाद ध्रुव कुमार त्रिपाठी के समर्थकों ने खुशी मनाई।

इस मौके पर ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह शिक्षकों की जीत है। शिक्षक विरोधी ताकतें परास्त हुई हैं। शिक्षक समुदाय पूरे प्रदेश में रणनीति बनाकर शिक्षकों के हित में काम करेगा। वित्तवहीन शिक्षकों और नई पेंशन योजना के तहत नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षकों को समान काम का समान वेतन और पुरानी पेंशन दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। सभी शिक्षकों को मेडिकल सुविधा दिलाने की लड़ाई भी लड़ी जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।