• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रयागराज से छात्रों को लेकर गृह जनपद रवाना हुई बसें

Posted on: Tue, 28, Apr 2020 8:54 AM (IST)
प्रयागराज से छात्रों को लेकर गृह जनपद रवाना हुई बसें

संवाददाता, प्रयागराजः प्रयागराज में विश्वविद्यालय या कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को सोमवार देर रात यूपी रोडवेज की बसों से उनके गृह जनपद रवाना किया गया। लगभग एक हजार छात्रों को ले जाने के लिए 50 से अधिक बसें चलाई गईं। छात्रों को ले जाने के लिए शहर में सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, पत्थर गिरजाघर चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा और हिंदू हॉस्टल चौराहा पर अस्थाई बस अड्डे बनाए गए।

बस अड्डों से अलग-अलग जिलों के लिए बसें रवाना की गईं। प्रयागराज में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी व अन्य पढ़ाई करने वाले छात्रों को उनके जनपद तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था। प्रशासन की ओर से रात नौ बजे से देर रात 12 बजे तक अलग-अलग बसें चलाने का निर्णय लिया गया। बसें चलाने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाई गईं। सड़क परिवहन निगम की बसें रात आठ बजे से चिह्नित स्थानों पर खड़ी हो गईं।

कुछ देर बाद शहर के विभिन्न मोहल्लों से छात्र बैग लिए बस पकड़ने के लिए पैदल चल पड़े। रात में हर सड़क पर छात्रों का झुंड पैदल चलता दिखाई पड़ रहा था। अधिकतम 26 छात्रों को बैठाकर बसें रवाना होने लगीं। रात 12 बजे के बाद भी बसों को रवाना किया गया। सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और चित्रकूट के लिए बसें चलीं। हिन्दू हॉस्टल चौराहा से वाराणसी, जौनपुर, भदोही और चंदौली, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से मेडिकल चौराहा के बीच सोनभद्र, मिर्जापुर, चित्रकूट, पत्थर गिरजाघर चौराहा से फतेहपुर, कौशांबी तथा लोक सेवा आयोग चौराहा से प्रतापगढ़ के लिए बसें चलाई गईं।

सभी बसों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक लेखपाल और सिपाही भेजे गए। मंगलवार सुबह आठ बजे से सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और चित्रकूट के लिए बसें अस्थाई बस अड्डों से चलाई जाएंगी। अन्य जिलों के लिए 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे बसें चलेंगी। बसों से जाने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, प्राइवेट या कोचिंग सेंटर की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र या दो वर्ष में किसी प्रतियोगी परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाना होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।