• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोबर गैस प्लांट लगाकर मीथेन गैस का निर्माण करें स्वयं सहायता समूह

Posted on: Thu, 22, Sep 2022 9:16 PM (IST)
गोबर गैस प्लांट लगाकर मीथेन गैस का निर्माण करें स्वयं सहायता समूह

बस्ती, 22 सितम्बर। प्राचीन समय में कृषि में गोवंश एवं परंपरागत खेती किसानी की तकनीक हमारे जीविका का आधार हुआ करती थी। खेती किसानी में स्वावलंबन था स्वयं सहायता समूह में महिलाओं को स्वावलंबन विकसित कर गो आधारित परंपरागत कृषि गौ उत्पाद आधारित तमाम तरह के प्रशिक्षण के द्वारा आर्थिक रूप से समृद्ध करना इस प्रशिक्षण का मकसद है।

उक्त बातें परशुरामपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित गो आधारित परंपरागत कृषि पद्धति एवं गोबर आधारित उत्पाद विषय प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी नीना शर्मा निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रबंधन अकादमी लखनऊ ने कही। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को अपने पास पड़ोस से गोबर इकट्ठा कर गोबर गैस प्लांट लगाकर मीथेन गैस का निर्माण करना चाहिए।

इस गैस से उन्हें भोजन पकाने या प्रकाश की व्यवस्था सहज ही उपलब्ध हो जाएगी और गुणवत्ता परक देसी खाद भी प्राप्त होगी। इन खादों के प्रयोग से उनकी खेती में कीटनाशकों एवं रसायनिक उर्वरकों की निर्भरता कम होगी और गुणवत्ता परक अनाज सब्जी उत्पादन कर आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर गन्ना अधिकारी, सीआरओ, डीडीओ, एसडीएम गुलाबचंद के साथ-साथ विकास क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं तमाम प्रधान मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को दी गई इंसुलिन