• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर नही शुरु हो पा रही है सी प्लेन सेवा, 250 दिन से बंद चल रही है

Posted on: Thu, 02, Dec 2021 10:32 AM (IST)
स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर नही शुरु हो पा रही है सी प्लेन सेवा, 250 दिन से बंद चल रही है

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी केवडिया से अहमदाबाद के बीच शुरु की गई सी प्लेन सेवा पिछले 250 दिनों से बंद है। सी प्लेन सेवा कब शुरु होगी यह बताने को कोई भी तैयार नही है। वहीं प्रदेश सरकार नें राज्य में कुल छह स्थानों से सी प्लेन सेवा को शुरु करने व गुजरात को दो सी प्लेन उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की है।

साबरमती रिवर फ्रंट से स्टेच्यू आँफ यूनिटी की सी प्लेन सेवा जल्द शुरु हो इसके लिए सी प्लेन की मांग की गई है। इसके साथ ही साथ सरकार ने पुराने ठेके का अनुबंध पूरा होने के बाद नए ठेके के लिए भी निविदा प्रकिया शुरु कर दी है। निविदा की प्रकिया पूरी होने के बाद यह सेवा एक बार फिर से शुरु हो जाएगी। कुछ समय पहले नर्मदा जिले में आये नर्मदा जिले के प्रभारी व उड्डयन मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा था कि कोरोना के कारण सी प्लेन सेवा बंद चल रही थी मगर अब इसे फिर से जल्दी शुरु कर दिया जायेगा। इस सेवा को शुरु करने के साथ ही साथ सरकार की ओर से अहमदाबाद, पालिताणा के पास शत्रुजी बांध, सापुतारा लेक, मेहसाणा के धरोई बांध व सूरत के उकाई बांध से भी सी प्लेन की शुरुआत की जायेगी।

पर्यटकों के साथ बढ़ेंगे यात्री

साबरमती रिवर फ्रंट से स्टेच्यू आँफ यूनिटी के लिए सुबह व शाम के समय दो फ्लाईट शुरु करने के लिए केन्द्र की अनुमति के साथ सी प्लेन शुरु किया गया तो इन दोनो स्थानों पर आने जाने के लिए पर्यटकों के साथ ही साथ लोगो का भी आवागमन बढ़ जायेगा। व्यापारी भी केवडिया से पैतालिस मिनट मे सी प्लेन के जरिए जल्दी जाकर जल्दी वापस लौट सकेंगे। व्यापारियों के साथ लोगो को भी सी प्लेन सेवा का पूरा लाभ मिलेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज