• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मनोरमा नदी के तट पर चला सफाई अभियान

Posted on: Sun, 07, Mar 2021 9:57 PM (IST)
मनोरमा नदी के तट पर चला सफाई अभियान

हर्रैया, बस्तीः मख क्षेत्र मित्र मंडल मखौड़ाधाम चैरिटेबिल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा रामजानकी मन्दिर परिसर एवं मनोरमा नदी के तट की साफ-सफाई की गयी। साथ ही नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। प्रातः आठ बजे मखौडा, खड़वा चिरई, ठाकुरपुर, बेरता, नरायनपुर, करिगहना सहित तमाम गांवों के लोग एवं जनप्रतिनिधि मखौड़ाधाम मन्दिर परिसर में पहुंचे।

मित्र मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी लोगो ने रामजानकी मन्दिर परिसर एवं नदी के तट पर साफ-सफाई किया। तत्पश्चात घाट पर नदी में पड़े शैवाल आदि को भी निकाला गया। विनोद कुमार पाण्डेय ने गीत के माध्यम से लोगो से मखौड़ाधाम को स्वच्छ रखने की अपील किया। मौजूद लोगो ने मनोरमा नदी को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रधान लाल बहादुर शुक्ल, रामसेवक वर्मा, राम बहादुर पाण्डेय, रक्षाराम वर्मा, प्रेम नरायन पाण्डेय, पप्पू, अमन मिश्र, जगन्नाथ मिश्र, विद्या पाण्डेय, स्वाती पाण्डेय, रामशंकर, आशाराम, अमित पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार