• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

Exclusive. शराब तस्करों को पुलिस अधिकारियों का लोकेशन देने वाले दो सिपाही गिरफ्तार

Posted on: Thu, 09, Feb 2023 2:53 PM (IST)
Exclusive. शराब तस्करों को पुलिस अधिकारियों का लोकेशन देने वाले दो सिपाही गिरफ्तार

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय) गांधीनगर के स्टेट मोनिटरिंग सेल के अधिकारियों का लोकेशन शराब तस्करों तक पहुँचा कर पुलिस के छापे को विफल बनाकर खाकी वर्दी को कलंकित करने वाले भरुच एलसीबी के दो निलंबित सिपाहियों को जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है।

एसलीबी के दो निलंबित सिपाहियों व दो शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ही शिकायतकर्ता बनकर प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में खुद पुलिस ही पुलिस के सामने शिकायतकर्ता बनी। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी निर्लिप्त राय के अधीन काम करने वाले स्टेट मोनिटरिंग सेल के अधिकारियों के फोन का लोकेशन हासिल कर शराब तस्करों कर पहुंँचाने के हीन कृत्य में भरुच एलसीबी के दो सिपाहियों की भूमिका सामने आने के बाद पुलिस विभाग की नाक कट गई थी।

भरुच की एसपी डाँ.लीना पाटिल ने पुलिस की वर्दी पर लांछन लगाने वाले दोनो सिपाहियों को निलंबित कर पूरे मामले की जांच डिप्टी एसपी चिराग देसाई को सौंपी थी। 18 दिन की जांच के बाद डिप्टी एसपी की रिपोर्ट के आधार पर एसओजी के पीआई ने दोनो निलंबित सिपाही मयूर खुमान व अशोक सोलंकी के साथ शराब तस्कर भरुच के नयन बोबडो बड़ोदरा के परेश उर्फ चको के खिलाफ आईपीसी की धारा 409,116,119,201,166 (ए),120 (बी),114 व ईन्फारमेशन टेक्नालाजी ऐक्ट की धारा 66 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) व 13(2)के तहत मामला दर्ज कराया।

इस मामले की जांच अब डिप्टी एसपी सी.के.पटेल कर रहे हैं। दोनो निलंबित सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि फरार चल रहे दोनो शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हो एैसी धाराओं को पुलिस ने लगाया है।

टीम ने किया डाटा रिकवर

भरुच की एसपी डाँ.लीना पाटिल ने कहा कि दोनो सिपाहियों ने अपने सामने होने वाली कार्यवाही की जानकारी पाते ही अपने मोबाईल में डेटा को मिटा दिया था जिस कारण पुलिस ने दोनो का मोबाइल एफएसएल में जांच के लिए भेजा था। एफएसएल टीम ने लोकेशन के लिए गए स्क्रीन शाट को रिकवर किया जिसके आधार पर जांच में ज्यादा सबूत मिल सका।

पहले भी हुई थी एैसी घटना

भरुच में 2003 में पुलिस ने हवाला का 25 लाख रुपया जब्त किया था। इस राशि को बी डिवीजन पुलिस स्टेशन मे लाकर रखा गया था। रुम की चाबी उस समय ड्यूटी पर तैनात क्राईम हेड राईटर रसिक वसावा,सिपाही राजेन्द्र पुरुषोत्तम पटेल व अश्विन कटारा के पास थी। पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अवकाश पर थे व उस समय इस लाखों की राशि को चोरी करने के लिए 21 जुलाई 2003 को तीनो ने योजना बना ली थी। इन सिपाहियों ने पुलिस स्टेशन की दीवाल में सेंध मारकर25 लाक रुपए की चोरी कर ली थी। इस मामले में रसिक वसावा व राजेन्द्र पटेल क ो तेरह साल की कैद की सजा कोर्ट ने सुनाई थी।

लोकेशन किया था शेयर

सिपाही मयूर खुमान व अशोक सोलंकी ने एसएमसी के 600 लोकेशन को हासिल किया था जो बात जांच में सामने आई थी। इसके लिए इन सिपाहियों ने मोबाईल कंपनी वोडा फोन में से 350,जियो में से 215 व अन्य से 85 लोकेशन हासिल किया था। इसके अलावा भरुच पुलिस के अधिकारियों का भी 90 से ज्यादा लोकेशन हासिल किया था। अन्य कितने लोगो का लोकेशन लिया गया इसकी विवेचना की जा रही है।

शराब तस्कर देता था पुलिस को चकमा

शराब तस्कर नयन बोबडो वांछित चल रहे होने के बाद जब पुलिस की एक टीम उसे पकडऩे के लिए घात लगाकर बैठी थी तो शराब तस्कर ने पुलिस निरीक्षक को सामने से फोन कर कहा था कि वे उसे पकडऩे के लिए फालतू में बैठे हैं वह तो दूसरा वाहन पकडक़र सूरत आ गया है। इसके बाद उसके एक मंदिर में नियमित रुप से जाने पर पुलिस ने जब घात लगाई तो उसे इस बात की जानकारी पहले से ही मिल गई थी इसके बाद पुलिस को लगा कि उनके महकमे की कोई जासूसी जरुर कर रहा है। सिपाही मयूर व अशोक के सहयोग से शराब तस्कर पुलिस को हंफाने का काम कर रहे थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती