• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

कुमायूं मंडल के नोडल अधिकारी बने योगेश मिश्रा

Posted on: Fri, 05, May 2017 2:58 PM (IST)
कुमायूं मंडल के नोडल अधिकारी बने योगेश मिश्रा

हल्द्वानी (सूचना विभाग) शासन द्वारा मीडिया सेन्टर हल्द्वानी में तैनात उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को कुमायूं मण्डल का नोडल अधिकारी नामित किया है। इस सम्बन्ध में महानिदेशक सूचना चन्द्रशेखर भट्ट के स्तर से आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि श्री मिश्रा अपने विभागीय दायित्वों के अलावा कुमायूं मण्डल के सभी जिला सूचना कार्यालयों के कार्यों की अनुवीक्षा करेंगें। साथ ही मण्डल में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की कमान भी संभालेंगे। इसके साथ ही कुमायूं मण्डल में घटित होने वाले घटनाक्रम की जानकारी जिला सूचना कार्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन शासन को उपलब्ध करायेंगे। श्री मिश्रा द्वारा मण्डल में वीआईपी भ्रमण की प्रेस कवरेज, शासकीय योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायेंगे।

शासन के आदेशों के क्रम में श्री मिश्रा द्वारा कुमायूं मण्डल के सभी जिला सूचना अधिकारियों को पत्र भेजकर अपेक्षा की हैं कि वह प्रतिदिन घटित होने वाली घटनाओं, घटनाक्रम, वीआईपी कार्यक्रम, प्रेस नोट, प्रेस फोटो, मीडिया सेन्टर की मेल, वाट्सएप पर उपलब्ध करायेंगे। इसके साथ ही सभी जिला सूचना कार्यालय महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की समाचार कटिंग भी प्रतिदिन प्रेषित करेंगे। उन्होनें बताया कि वह मण्डल के सभी जिला सूचना कार्यालयों का भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, विभागीय कर्मचारियों तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी सम्पर्क करेंगे, ताकि किसी के बीच में भी संवादहीनता न होने पाये। श्री मिश्रा ने बताया की जिले के सूचना कार्यालयों को ओर अधिक क्रियाशील एवं जन उपयोगी बनाने के लिए नई रणनीति से जिला सूचना अधिकारियों के सहयोग से कार्य किया जायेगा। गौरतलब है कि श्री मिश्रा वर्तमान में नैनीताल के जिला सूचना अधिकारी के पद के दायित्वों को भी निर्वहन कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को दी गई इंसुलिन