• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

मध्य गुजरात की चौतीस सीट पर किस्मत आंजमा रहे हैं 225 प्रत्याशी

Posted on: Mon, 28, Nov 2022 9:18 PM (IST)
मध्य गुजरात की चौतीस सीट पर किस्मत आंजमा रहे हैं 225 प्रत्याशी

भरुच। गुजरातः (बीके पाण्डेय) गुजरात विधानसभा के चुनावी जंग में मध्य गुजरात की सात जिलों की 34 विस सीटों पर कुल 225 प्रत्याशी अपनी किस्मत आंजमा रहे हैं। इन 34 सीटों मे से भरुच जिले की पांच व नर्मदा जिले की दो सीटों के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा जबकि पांच जिलों की बची 27 सीट के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा।

वर्ष 2017 के विस चुनाव में भरुच व नर्मदा जिले की सात विस सीट पर 61 उम्मीदवार चुनावी रण में थे। इसकी तुलना में इस बार के चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या मे कमी आई है। इस बार के चुनाव मे 41 प्रत्याशी चुनावी जंग में हैं। बाकी के पांच जिलों में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार पांच उम्मीवार ज्यादा है यानि कि इन पांच जिलों में चुनाव में 184 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला मतदाता क रेंगे। बड़ोदरा शहर व जिले की दस सीटों के लिए कुल 72 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इसमें सबसे ज्यादा अकोटा सीट पर 11 प्रत्याशी खड़े हैं। वर्ष 2017 के विस चुनाव में बड़ोदरा शहर व जिले की दस सीट पर 82 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था। बड़ोदरा शहर व जिले की सीटों में शहर वाडी, सयाजीगंज, अकोटा, रावपुरा, मांजलपुर, पादरा, करजन, डभोई, सावली व वाघोडिया सीट शामिल है। पंचमहाल जिले की शहेरा, मोरवाहडफ, गोधरा, कालोल व हालोल की पांच सीट पर कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

दाहोद जिले की फत्तेपुरा, झालोद, लीमखेडा, दाहोद, गरबाडा व देवगढ़बारिया की छह सीट पर कुल 35 उम्मीदवार मैदान में हैं। छोटा उदेपुर जिले की कुल तीन सीट पर 17 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं। महिसागर जिले की बालाशिनोर, संतरामपुर व लूणावाडा की तीन सीटों के लिए 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आंजमा रहे हैं। भरुच जिले की पांच सीट में से भरुच, अंकलेश्वर, झगडिया, वागरा व जंबूसर में 32 तथा नर्मदा जिले की नांदोद व देडियापाडा की सीट पर 9 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को दी गई इंसुलिन