• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

योग दिवस को सफल बनाने में जुटा सिद्धार्थनगर प्रशासन

Posted on: Sat, 18, Jun 2022 9:31 AM (IST)
योग दिवस को सफल बनाने में जुटा सिद्धार्थनगर प्रशासन

सिद्धार्थनगर, उ.प्र.। 21 जून 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था तथा पानी के टैंकर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों का निर्देश दिया कि आयुष कवच एप पर फोटो अपलोड कराये। इसके साथ-साथ महाविद्यालय, विद्यालय, स्कूलो पर कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति हो। इसके अलावा ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका, नगर पंचायतो पर भी आयोजित किया जाये। 21 जून को सुबह 7-8 बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योगा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका सही ढंग से निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर