• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

पर्यटकों के लिये खुला स्टेच्यू आँफ यूनिटी, कोरोना काल में बंद था

Posted on: Tue, 08, Jun 2021 2:55 PM (IST)
पर्यटकों के लिये खुला स्टेच्यू आँफ यूनिटी, कोरोना काल में बंद था

भरुच, नर्मदा-गुजरात (बीके पाण्डेय) दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दी गई। व्यूईंग गैलरी का टिकट स्लाट को एक सीमा में रखा गया है। स्टेच्यू खुलने के बाद पहले दिन मंगलवार को दो सौ पर्यटकों ने स्टेच्यू को निहारा। कोरोना काल की दूसरी लहर के बाद स्टेच्यू को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

स्टेच्यू देखने के लिए आने वाले पर्यटको को सोशल डिस्टैंस व मास्क पहनने के बाद ही भीतर भेजा जा रहा था। कोरोना की पहली लहर शुरु होने के बाद स्टे्यू आँफ यूनिटी छह माह तक के लिए बंद रखी गई थी मगर दूसरी लहर में स्टेच्यू आँफ यूनिटी को खुला रखा गया था व पर्यटक भी आते थे परंतु एक समय बीच में एैसा भी आ गया था कि स्टेच्यू आँफ यूनिटी को देखने दिन में बीस से तीस पर्यटक भी नही आते थे। अब कोरोना का केस घटने के बाद स्टेच्यू आँफ यूनिटी अपने मूल स्वरुप में खुल गई। मंगलवार को स्टेच्यू आँफ यूनिटी देखने के लिए 380 रुपये कीमत वाली व्यूईंग गैलरी देखने के लिए 165 पर्यटक आये व 22 पर्यटकों ने एक्सप्रेस टिकट लेकर स्टेच्यू को निहारा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत किशोर की हत्या मामले में सभी 3 अभियुक्त गिरफ्तार लखीमपुर में झोपड़ियों में लगी आग में दो महिलाओं की झुलसने से मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम