• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

बीटीपी को बाय बाय! भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ता

Posted on: Thu, 21, Jan 2021 9:08 AM (IST)
बीटीपी को बाय बाय! भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ता

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) स्थानीय स्वराज के चुनाव से पहले ही एआईएमआईएम के नेता असुदद्ीन ओवेसी की पार्टी ने झगडिया के विधायक छोटू बसावा के साथ राज्य में राजनीतिक गठबंधन किया था जिसके बाद प्रदेश के साथ ही साथ स्थानीय राजनीति में गर्माहट आ गई थी।

वहीं एक नाटकीय घटनाक्रम में बीटीपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश देसाई के साथ बीटीपी सर्मथित पैतीस गांव के सरपंचों ने बीटीपी को बाय बाय कहकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर खलबली मचा दी। बीटीपी के नेताओं के भाजपा में शामिल होने से भरुच जिले की राजनीति में गर्माहट आ गई है। मंगलवार को झगडिया स्थित एपीएमसी में आयोजित कार्यक्रम में बीटीपी के नेता व झगडिया तहसील पंचायत प्रमुख रितेश बसावा,उपप्रमुख प्रकाश देसाई सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

स्थानीय स्वराज से ठीक पहले ही भाजपा ने बीटीपी का गढ़ माने जाने वाले झगडिया इलाके में दरार डालने का काम किया जिसके बाद चुनावी चित्र के बदलने की संभावना दिखने लग गई है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के सांसद मनसुख बसावा, पूर्व प्रदेश महामंत्री भारत सिंह परमार, जिला भाजपा प्रमुख मारुति सिंह अटोदरिया ने नए कार्यकर्ताओ को पार्टी का केस पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा सांसद मनसुख बसावा ने कहा कि तहसील व जिले में पार्टी की कमान होने पर ही सही मायने में विकास के कामों को गति मिलती है।

छोटू बसावा की सुनियेः

बीटीपी छोडक़र भाजपा में जाने वाले नेताओं व सरपंचों के मामले पर बीटीपी के नेता व झगडिया विधायक छोटू बसावा ने फेस बुक पर अपनी टिप्पणी की व कहा कि गलत फहमियों के सिलसिले आज इतने दिलचस्प हैं कि हर ईंट सोचती हैं दीवार मुझ पर टिकी है।

समय पर बतायेंगे कारणः

बीटीपी नेता व झगडिया तहसील पंचायत प्रमुख रितेश बसावा ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि पार्टी छोडऩे की वजह सही समय पर बताई जायेगी। बीटीपी के साथ किनारा कसने के पीछे अनेक कारण हैं मगर अभी खुलासा करना सही नही होगा।

पार्टी बदलने वाले सभी नेताः

बीटीपी छोडक़र भाजपा का हाथ पकडऩे वाले पार्टी के सभी नेता बाहुबली विधायक छोटू बसावा के काफी करीबी माने जाते हैं। झगडिया तहसील पंचायत के उपप्रमुख प्रकाश देसाई को छोटू बसावा का राईट हैंड माना जाता है। एैसी स्थिति में उनके द्रारा अपने अन्य साथियों के साथ दल बदल करने से स्थानीय राजनीति में गर्माहट आ गई है। प्रकाश देसाई को राजनीति में लाने वाले स्वंय छोटू बसावा रहे। बीटीपी के सूत्रों ने बताया कि प्रकाश देसाई का कामकाज तहसील पंचायत में अच्छा नही चल रहा था। इसके पहले बीटीपी पार्टी से वह निकाले जाते उन्होने समय रहते ही खुद ही पार्टी बदल लेने का काम किया।

धमकी देने वालों की खैर नहीः

भाजपा सांसद मनसुख बसावा ने कहा कि झगडिया, वालिया व नेत्रंग तहसील का विकास हो व लोग भाजपा में शामिल हो इसके लिए काम किया जा रहा है। भाजपा में न आने के लिए लोगो को धमकी दी जा रही है मगर धमकी देने वालों की खैर नही होगी। पीएम नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास करना चाहते हैं।

बीजेपी ने साफ किया हमारी पार्टी का कचराः

झगडिया तहसील बीटीपी के उपप्रमुख पार्थ बसावा ने कहा कि पिछले काफी समय से झगडिया तहसील पंचायत के पदाधिकारी लोगो का काम नही कर रहे थे। हमें खुशी है कि चुनाव से पहले ही इन लोगो का सही चेहरा दिख गया। बीजेपी ने बीटीपी का कचरा साफ करने का काम किया अब आने वाले चुनाव में भाजपा को भी परिणाम की जानकारी मिल जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।