• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

‘आप’ ने ज्ञापन सौंपकर गिनाई समस्यायें, कहा योगी से नहीं संभल रही सरकार

Posted on: Tue, 24, Nov 2020 9:49 PM (IST)
‘आप’ ने ज्ञापन सौंपकर गिनाई समस्यायें, कहा योगी से नहीं संभल रही सरकार

संतकबीर नगर (संजय श्रीवास्तव) मंगलवार को आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर की जिला कार्यकारिणी द्वारा उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, महिला उत्पीड़न तथा ध्वस्त होती कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव व महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को सौंपा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर मौजूदा समय में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़खानी और हत्या की खबरें लगातार आ रही हैं। अपराधी तनिक भी भय महसूस नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, दुराचार और छेड़छाड़ की घटनाओं से दिल सहम उठता है। उत्तर प्रदेश में योगी जी की पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करने के बजाए जहां एक तरफ दोषियों को बचाती नजर आती है वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के परिवार को ही प्रताड़ित करती है।

वहीं जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह से पडरौना, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, बांदा, झांसी समेत दर्जनों ज़िलो में बच्चियों ने आत्महत्या की है वह वाकई शर्मनाक है। सौंपे गये ज्ञापन में प्रदेश में अंधेरे व सुनसान इलाकों में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाये जाने, महिलाओं और बच्चियों संग हो रहे दुराचार मामलों में लचर रवैया अपनाने वाले अधिकारियों व अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने, आत्महत्या करने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग शामिल है। अनिल सिंह, प्रतिमा यादव, किसलावती देवी, दुर्विजय यादव, सुधीर सिंह, अजय नारायण, विजय यादव, मनोज विश्वकर्मा, अमित प्रताप, प्रभात यादव, सीमा देवी, झिंनकान, शीला देवी, अन्नू मद्देशिया, प्रदीप अग्रहरि, जावेद आलम, नूर मोहम्मद, सगीर अहमद, दिनेश पटेल, मुकेश कुमार, अर्जुन कुमार, सुनील गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत