• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नगरपालिका में भ्रष्टाचार, सभासदों ने दिया ज्ञापन

Posted on: Tue, 02, Jun 2020 8:41 PM (IST)
नगरपालिका में भ्रष्टाचार, सभासदों ने दिया ज्ञापन

मऊ (सईदुज़्जफर) नगरपालिका में फैले भ्रष्टाचार, छ-छ महीने तक बोर्ड की बैठक ना बुलाने, प्रतिष्ठित अखबारों में निविदाएं न देकर अंजान अखबारों में निविदाएं प्रकाशित करवाने, अपने चहेते ठेकेदारों से कमीशन लेकर काम करवाने जैसे मुद्दों को लेकर आज नगरपालिका सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल सभासद ज़हीर सेराज के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नगरपालिका परिषद मऊ में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की गयी है। पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी मऊ को अवगत कराया गया है कि नगरपालिका के वाहनों पर 2016 तक लगभग 12 लाख रुपये का डीजल पेट्रोल का भूगतान किया जाता था मगर अब 22 लाख रुपये का डीजल व पेट्रोल का मासिक भुगतान किया जाता है जिसकी जांच नितान्त आवश्यक है कि इतनी खपत कहाँ कैसे की जा रही है। नियमित, संविदा व ठेके वाले सफाईकर्मियों के बारे में इन्होंने बताया कि लगभग 200 लोगों का फर्जी भुगतान किया जाता है ऐसे कर्मचारियों सम्बन्धित सूचनाएं मांगने पर भी नगरपालिका द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं।

यही हाल विद्युत व जलकल विभाग का भी है जहां ऐसे लोगों के नाम से वेतन निकाला जाता है जो नगरपालिका में कार्यरत नहीं हैं। साथ ही साथ जलकल के करोड़ों का ठेका एक ही व्यक्ति को अलग अलग नामों से दिये जाने की भी बात पत्रक में कही गई है। सभासदों ने पत्रक के माध्यम से आगे बताया कि नगरपालिका के विद्युत विभाग में भी बड़े पैमाने पर घपला किया जा रहा है जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।स्थ ही साथ यह भी अनुरोध किया गया है कि जांच पूरी होने तक वित्तीय अधिकार या भुगतान पर रोक लगायी जाए। ज्ञापन देने वालों में विशेष रूप से सभासद ज़हीर सेराज, अल्तमश अंसारी, मो इस्माईल, खुशहाल सिंह, शमीम अहमद, रूबीना शफीकुर्रहमान, अब्दुल कादिर, शहरयार, शाहिना अरशद जमाल, हफ्सा खातून आदि विशेष रूप से शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान