• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

बिकनी पहनने पर मिल रही हैं धमकियां

Posted on: Thu, 03, Sep 2015 5:15 PM (IST)
बिकनी पहनने पर मिल रही हैं धमकियां

इटली (माध्यम न्यूज 24) इटली की रहने वाली 20 वर्षीय मॉडल एहलम एल ब्रिनिस इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कारण है कि फेसबुक पर ब्रिनिस पर लगातार धमकियां मिल रही हैं।

इटली में होने वाली सौंदर्य प्रतियोगित में हिस्सा लेकर वह पहली मुस्लिम मिस इटलीश् का खिताब अपने नाम करवाना चाहती है। इस प्रतियोगिता में ब्रिनिस बिकनी पहनकर रैंप पर कैटवॉक करेंगी। लेकिन फेसबुक पर ब्रिनिस को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोकने के लिए धमकियां मिलने लगी हैं। लोगों का कहना है कि बिकनी पहनकर इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना इस्लाम का अपमान है।

उन्हें अब इस प्रतियोगिता से दूर लेने के लिए धमकियां दी जा रही हैं। लेकिन ब्रिनिस ने फेसबुक पर आलोचकों को करारा जबाव देते हुए कहा कि कुछ लोगों मुझे इस प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने की धमकी दे रहे हैं। इन लोगों के पास बर्बाद करने के लिए काफी समय है। उसने लिखा है कि इस्लाम की शिक्षा का आदर करती हूं लेकिन मैं अपने धर्म में खुद को बांध नहीं सकती। ब्रिनिस ने कहा कि धर्म आपके दिल में होता है, उन कपड़ों में नहीं, जो आप पहनते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर