• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

किसान मिट्टी पलट हल से करें खेतों की जुताई

Posted on: Thu, 14, May 2020 3:55 PM (IST)
किसान मिट्टी पलट हल से करें खेतों की जुताई

बस्तीः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किसानों से अपील किया है कि रबी फसलों की कटाई के बाद खेतो की गहरी जुताई करें और यह जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें, जिससे खेत के ऊपर की मिट्टी नीचे तथा नीचे की मिट्टी पलटकर ऊपर आ जाये। इससे खेत की उपजाऊ मिट्टी तपकर खरपतवार के बीजों तथा कीटाणु, रोगाणुओं से मुक्त हो सके।

उन्होने कहा कि गर्मी की गहरी जुताई की संख्या खरपतवारों की सघनता पर निर्भर करती है। सामान्यतः मानसून से पूर्व 15-20 दिन के अन्तर पर दो गहरी जुताइयाँ करना उत्तम रहती है। गहरी जुताई मृदा के अनुसार 9-10 इंच तक रखना चाहिये। इससे अधिक गहरी जुताई करने से नीचे की अनुपजाऊ मृदा ऊपर आ जाती है जो उपयुक्त नही होती है। खरपतवार अधिक होने पर 15 दिन के अंतराल पर दुबारा जुताई करें तथा खेत में रोगकारक कीटों को नष्ट करने के लिए सुबह व शाम को जुताई करें। जुताई के साथ साथ खेत की मेड़ों को भी खरपतवारों से मुक्त कर दें।

गर्मी में गहरी जुताई करने से मृदा की ऊपरी कठोर पर्त टूट जाती है तथा वर्षा जल की मृदा में प्रवेश क्षमता व पारगम्यता बढ़ जाने से खेत में वर्षा जल का संरक्षण जिससे मृदा की जलशोषण व जलधारण क्षमता बढ्ने से सिंचाई जल में बचत होती है। गर्मी के दिनों में खेतों की गहरी जुताई करने से विभिन्न प्रकार के लाभ प्रक्षेत्र का पानी बहकर खेतों से बाहर अन्य जलस्रोतों में नहीं मिलता है, जिससे जलस्रोत कृषि रसायनों से प्रदूषित नहीं होते हैं और भूमि के जलस्तर में सुधार होता है एवं मृदा की संरचना में सुधार होता है जिससे मृदा वायु संचार में सुधार होने से मृदा सूक्ष्म जीवों की संख्या बढ़ जाती है तथा कार्बनिक पदार्थों का अपघटन तीव्र गति से होता है।

इस प्रकार वायुमन्डलीय नत्रजन तथा वायु मण्डल में उपस्थित गन्धक आदि तत्व वर्षा जल के साथ मृदा में अवशोषित होकर मृदा की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाते हैं। उन्होने कहा कि फसल अवशेषों, खरपतवारों तथा मृदा सतह के नीचे बहुत से कीट गर्मी मे आश्रय लेते हैं। गर्मी की गहरी जुताई से सूर्य की तेज किरणें मृदा में प्रवेश करके इन मृदा जनित कीटों, उनके अंडों, सूँडी, प्यूपा को नष्ट कर देती हैं या खुले में आने से पक्षियों द्वारा खाकर नष्ट कर दिये जाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाइयों इस समय कोविड 19 महामारी का प्रकोप चल रहा है, अतः बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी आवश्यक है,

ताकि हम खुद भी सुरक्षित रहे और महामारी के फैलाव पर भी नियंत्रण कर सकें। घर से बाहर अत्यंत अवश्यक होने पर ही निकलें तथा निकलते समय अपने मुंह मे मास्क, सूती रूमाल, गमछा या अन्य कपडे की तीन परत की मास्क घर पर ही बनायें और उसे लगायें। मास्क को बाहर से आने के उपरांत साबुन या डिटर्जेंट से धुलें तथा अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखे। घरों में सैनीटाईजर का प्रयोग करे एवं दो मीटर की सामाजिक दूरी बनाये रखे। ऐसा स्वयं भी करें व सभी को बताएं। उन्होने बताया कि किसान अपनी कृषिगत समस्याओं के समाधान हेतु जिला कृषि अधिकारी एवं उप निदेशक कृषि से संपर्क कर अपनी कृषिगत समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी