• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

मौन पालन का प्रशिक्षण दे रही सरकार, आवेदन करें

Posted on: Fri, 10, Dec 2021 11:42 PM (IST)
मौन पालन का प्रशिक्षण दे रही सरकार, आवेदन करें

बस्तीः कृषि एवं बागवानी आधारित व्यवसाय को बढावा देने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मौनपालन प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती पर अल्पकालीन मौन पालन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एंव प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती ने दी है। उन्होने बताया है कि यह प्रशिक्षण 12 सप्ताह का तथा पूर्णतः निःशुल्क है।

उन्होने बताया है कि केन्द्र पर छात्रावास की सुविधा खाली रहने पर निःशुल्क उपलब्ध है, परन्तु प्रशिक्षार्थियों को खाने व विस्तर की व्यवस्था स्वयं करनी होंगी। इस प्रशिक्षण में किसी भी आयु के पुरूष एवं महिलाये भाग ले सकती है तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा-8 उर्त्तीण होना आवश्यक है। मौनपालन अनुभाग से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित रूप-पत्र पर 16 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ एक नवीनतम फोटो, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ-साथ दो संभ्रान्त व्यक्तियों जैसे-ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, विधायक, सांसद, चेयर मैन आफ म्यूनिसिपल बाड़ी, खण्ड विकास अधिकारी या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होंगा। साथ ही साथ बैंक खातें की पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है, जिसमें आई.एफ.एस.सी. कोड एवं बैंक शाखा का कोड भी हो।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा आयुष के क्षेत्र में भाजपा ने किया अच्छा काम, जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया समर्थन इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, तेज में झुलस रहे मासूम रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो नपेंगे आयोजक, डीजे और मैरेज हाल संचालक Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव हाथरस से भाजपा सांसद की हार्टअटैक से मौत, टिकट कटने का था टेंशन RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार