• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

मौन पालन का प्रशिक्षण दे रही सरकार, आवेदन करें

Posted on: Fri, 10, Dec 2021 11:42 PM (IST)
मौन पालन का प्रशिक्षण दे रही सरकार, आवेदन करें

बस्तीः कृषि एवं बागवानी आधारित व्यवसाय को बढावा देने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मौनपालन प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती पर अल्पकालीन मौन पालन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एंव प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती ने दी है। उन्होने बताया है कि यह प्रशिक्षण 12 सप्ताह का तथा पूर्णतः निःशुल्क है।

उन्होने बताया है कि केन्द्र पर छात्रावास की सुविधा खाली रहने पर निःशुल्क उपलब्ध है, परन्तु प्रशिक्षार्थियों को खाने व विस्तर की व्यवस्था स्वयं करनी होंगी। इस प्रशिक्षण में किसी भी आयु के पुरूष एवं महिलाये भाग ले सकती है तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा-8 उर्त्तीण होना आवश्यक है। मौनपालन अनुभाग से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित रूप-पत्र पर 16 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ एक नवीनतम फोटो, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ-साथ दो संभ्रान्त व्यक्तियों जैसे-ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, विधायक, सांसद, चेयर मैन आफ म्यूनिसिपल बाड़ी, खण्ड विकास अधिकारी या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होंगा। साथ ही साथ बैंक खातें की पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है, जिसमें आई.एफ.एस.सी. कोड एवं बैंक शाखा का कोड भी हो।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में विकास पुरूषों की भरमार, लेकिन समस्यायें हजार Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान