• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > संपादकीय

धैर्य और संयम बनाये रखें, चूक हुई तो इटली जैसे होंगे हालात

Posted on: Tue, 24, Mar 2020 9:56 AM (IST)
धैर्य और संयम बनाये रखें, चूक हुई तो इटली जैसे होंगे हालात

अशोक श्रीवास्तवः लॉकडाउन को हलके में लिये जो भारत के भी हालात इटली जैसे हा जायेंगे। कोरोना वायरस से प्रभावित जिन देशों ने यह गलती की है वहां यह स्टेज 3 में पहुंच चुका है और अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकी है। यही गलती भारत में भी हो रही है। लॉकडाउन वाले शहरों में भी लोग आराम से बाजारों में घूम रहे हैं, बसों में यात्रा कर रहे हैं और पार्टियों का आनंद ले रहे हैं। हमारे पास दो हैरान करने वाली तस्वीरें हैं। ऊपर की तस्वीर कोलकाता की है जहां लॉकडाउन किया गया है लेकिन बस में लोग खचाखच भरे हैं। दूसरी तस्वीर हैदराबाद की है जहां लॉकडाउन होने के बाद भी बाजारों में इतनी भीड़ दिखाई दे रही है।

या तो उन्हे कोरोना का खौफ नही है या फिर उनमें संयम नही है। प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा था कि कोरोना को हराने के लिये धैर्य और संयम की जरूरत पड़ेगी लेकिन लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं। जनता कर्फ्यू के दिन भी लोगों ने अति उत्साह मे गलती की। भारत पाकिस्तान के मैच में भारत की शानदार जीत के बाद जैसे लोग खुद को रोक नही पाते और सड़कों पर निकलकर अपनी भड़ास निकालते हैं उसी तरह जनता कर्फ्यू के बाद भी शांम पांच बजे ताली, थाली और शंख लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग गली मोहल्लों में इकट्ठा हुये और प्रदर्शन किया।

सोशल डिस्टेंस कायम रखने के लिये प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, शांम पांच बजे धैर्य और संयम टूट गया, दिन भर की मेहनत बेकार गयी। ऐसी गलतियों की पुनरावृत्ति हुई तो पछताने के अलावा कुछ नही बचेगा और भारत के हालात इटली जैसे हो जायेंगे। इटली, स्पेन, फ्रांस में तो लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये सेना की मदद लेनी पड़ी है। यूपी में कई जिलों में लॉकडाउन तोड़ने वाले सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुअर् है। सरकार को जो ताकत कोरोना वायरस के प्रभाव से लोगों को बचाने में लगानी चाहिये वह ताकत नागरिकों को जबरिया कण्ट्रोल करने में लगानी पड़ रही है।

ये अच्छी बात नही है। निश्चित रूप से हम खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। लॉेकडाउन का मतलब है जो जहां है वहीं थम जाय। जरा सोचिये डर के मारे जो जहां हैं वहां से भागने लगे, तो क्या हालात होंगे। यह समझने की जरूरत है आप जहां हैं वहीं सुरक्षित हैं। दूसरों के संपर्क में आये और भीड़भाड़ वाली जगहों पर गये तो आप भी चपेट में आ सकते हैं। क्योंकि यह पहचानना मुश्किल है कि कोरोना वायरस किसके कंधे पर सवार होकर आप तक पहुंचने वाला है। यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन है। इसका पालन नही हुआ तो पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता। बेवजह कतई घर से बाहर न निकले और वे सभी एहतियात बरते जो अभी तक बताये गये हैं। लॉकडाउन की पोजीशन में सरकार जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है। सभी साफ सफाई व सोशल डिस्टेंस के जरिये कोरोना को रोका जा सकता है।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।