• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > संपादकीय

अपराधी भी डरे कोरोना से, घर के अंदर जिंदगी है और बाहर मौत का पहरा

Posted on: Thu, 26, Mar 2020 2:06 PM (IST)
अपराधी भी डरे कोरोना से, घर के अंदर जिंदगी है और बाहर मौत का पहरा

अशोक श्रीवास्तवः हर कोई कोरोना वायरस के संक्रमण से डरा हुआ है। पहली बार समझ में आ रहा है डर कोई चीज होती है। खुद को शक्तिमान समझ बैठा मनुष्य आज कोरोना से डरा और सहमा है। सरकारी व निजी स्तरों पर संक्रमण की रोकथाम के प्रयास किये जा रहे हैं। मजबूर होकर प्रधानमंत्री को लॉकडाउन जैसा कठिन फैसला लेना पड़ा। यही एक मजबूत विकल्प भी है जिससे कोरोना को हराया जा सकता है। संक्रमण को रोक ले गये तो कोरोना अपने आप रूक जायेगा। कोरोना के खौफ का एक और असर दिख रहा है। उत्तर प्रदेश सहित भारत के सभी राज्यों में अपराध बहुत कम हों गये हैं।

कोरोना के खौफ के चलते अपराधियों ने भी सुरक्षित ठिकाना तलाश लिया है जहां कोरोना न पहुंच पाये। अभी तक जितनी भी एडवाइजरी जारी हुई है उसमे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये घरों में रहना सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली उपाय है। घर के अंदर जिंदगी है और बाहर मौत का पहरा। मसलन आप घर के अंदर सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। दूसरों के संपर्क में मत आइये, भीड़ का हिस्सा न बनिये, न मॉस्क की जरूरत पड़ेगी और न ही सेनेटाइजर की। गौर करिये जिसने आपको सेनेटाइजर और मॉस्क दिया वही कोरोना संक्रमित हो तो आप क्या करियेगा।

सारी अकल धरी रह जायेगी और आप कोरोना को लेकर घर के अंदर आ जायेंगे और पूरे परिवार को प्रभावित करेंगे। ऐसे में बहुत जरूरी न हो और हम घरों से बाहर निकल रहे हैं तो आप खुद अपने परिवार के लिये खतरा हैं। उनकी जिंदगी सलामत रहे और सांसों की सरगम बजती रही इसके लिये आप घरों के अंदर रहें। यह सभी जानते हैं कि अधिकांश परिवारों ने करीब महीने भर का खाने पीने की सामग्री का स्टाक कर लिया है, इसको लेकर कोई मुसीबत नही आने वाली है। प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम हैं। जरूरी होने पर बाहर निकलना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंस जरूर कायम रखें।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।