• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > संपादकीय

अफवाह न फैलायें, जागरूकता से हारेगा कोरोना

Posted on: Sat, 14, Mar 2020 6:26 PM (IST)
अफवाह न फैलायें, जागरूकता से हारेगा कोरोना

अशोक श्रीवास्तवः कोरोना वायरस के बढ़े प्रभाव को देखते हुये सरकारी स्तर पर सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। इस बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है। दरअसल कोरोना इफेक्ट इतना नही है जितना प्रचारित किया जा रहा है। मीडिया भी बगैर सच का पता किये ही खबरें वायरल करने में जुटा है। लगभग सभी समाचार माध्यमों में कोरोना अपडेट छप रहे हैं।

वेब माध्यमों में भी तेजी से सूचनायें प्रसारित की जा रही हैं। हालांकि अफवाहें फैलाने की बजाय सावधानियां बरती जायें और लोगों को जागरूक किया जाये तो कोरोना को हराया जा सकता है। लेकिन एक बहुत बड़ा तबका जिसके पास कोई काम नही है सिर्फ लोगों को भयभीत करने में लगा है। हैरान करने वाली बात ये भी है कि जो सोशल मीडिया पर और जगह जगह चौपालों पर लोगों को जागरूक कर रहा है वह खुद ही सवधानियां नही बरत रहा है। भगवान न करें कोरोना का असर व्यापक हो वरना लोगों को कथनी और करनी में अंतर रखने की सजा मिल जायेगी।

जबकि यदि हम लोगों से सावधान रहने की उम्मीद करते हैं तो हमे खुद सतर्क रहकर लोगों को दिखाना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही कह चुके हैं जागरूकता से कोरोना को हरायेंगे। गोण्डा जिले से जुड़ा ताजा मामला एक अच्छा उदाहरण हो सकता है। दरअसल यहां जिला अस्पताल के सीएमएस की ओर से कोरोना अलर्ट को लेकर शनिवार को एक सूचना जारी की गयी जिसमें अस्पताल में कोरोना के 15 संदिग्धों को भर्ती किये जाने का जिक्र करते हुये स्टाफ के अवकाश पर रोक लगा दिया था।

इससे सम्बन्धित चिट्ठी वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। शासन प्रशासन के फोन आने लगे। दिल्ली तक हड़कम्प मची। बाद में पता चला कि सीएमएस ने स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगाने के लिए भ्रामक सूचना जारी कर दी। इसे लेकर डीएम डॉ. नितिन बंसल ने सीएमएस के खिलाफ पैनिक और अफवाह फैलाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। बाद में सीएमएस को खंडन का दूसरा पत्र जारी करना पड़ा। डीएम ने उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए शासन को लिखा है। स्पष्टीकरण भी मांगा है। बाद में सीएमएस ने संशोधित पत्र जारी कर खुद लिखा कि कोरोना मरीज भर्ती की सूचना भ्रामक थी। हमे ऐसी सूचनाओं से बंचना होगा, सूचना प्रसारित करने वाले और उसे अग्रसारित करने वालों को सतर्कता बरतनी होगी।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर