• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
धर्म/आस्था

3.14 बजे तक कर लें रामनवमी का हवन

Posted on: Tue, 16, Apr 2024 10:33 PM (IST)
3.14 बजे तक कर लें रामनवमी का हवन

चैत्र नवरात्र की रामनवमी इस साल 17 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। पुराणों के अनुसार, माता सिद्धिदात्री सभी फल प्रदान करने वाली माता हैं, इनमें माता के सभी रूप शामिल हैं। इसके अलावा नवमी तिथि पर कन्या पूजन और हवन करने की भी परंपरा है। नवरात्र के दौरान हर दिन हवन-पूजा किया जा सकता है।

पूजा सामग्री

हवन कुंड, चंदन की लकड़ी, गाय के गोबर के उपले, अश्वगंधा, सुपारी, पान, लौंग, जायफल, सिंदूर, उड़द दाल, शहद, गाय का घी, कपूर, मुलेठी, आम की लकड़ी, सूखे नारियल का गोला, जौ, फूल माला, लोबान, नवग्रह लकड़ी, चीनी, लाल कपड़ा, चंदन, रोली, मौली, अक्षत, गुग्गल, तिल, चावल आदि सामग्री इकट्ठा करें। नवमी के दिन पूजन में पाद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, पुष्प, अक्षत, चंदन, सिन्दूर, फल और मिठाई से देवी मां की पंचोपचार विधि से पूजा करें। माता की पूजा आरती के बाद पान, सुपारी, नारियल और कुछ पैसे लेकर हवन के साथ पूर्णाहुति दें। अंत में हाथ जोड़कर मां से प्रार्थना करें।

शुभ मुहूर्त

अष्टमी और महानवमी के दिन हवन करना महत्वपूर्ण होता है। चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 1.23 बजे शुरू होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 3.14 बजे समाप्त होगी। रामनवमी का मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11.10 बजे से दोपहर 1.43 बजे तक रहेगा। इस शुभ समय पर हवन करना लाभकारी माना जाता है। मां दुर्गा की पूजा में हवन करने के लिए

हवन के लाभ

यदि आप नवरात्र के दौरान हवन करते हैं, तो नवग्रह यानी सूर्य, चंद्रमा, बुध, बृहस्पति, शनि, मंगल, शुक्र, राहु और केतु के नाम या मंत्र से आहुति दें। इस प्रकार नौ ग्रह शांत होते हैं। शुभ फल भी प्राप्त होते हैं। हवन करते समय सबसे पहले भगवान गणेश के नाम की आहुति दें। भगवान गणेश प्रथम पूज्य माने जाते हैं। हवन करते समय कवच, अर्गला और कीलक मंत्रों से आहुति भी देनी चाहिए। इस प्रकार मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। प्रतीकात्मक फोटो


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. लखनऊ में बीटेक छात्र की लाश फंदे से लटकती मिली GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा