• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

Basti Loksabha. जानिये दिग्गजों के बारे में क्या है जनता की राय

Posted on: Fri, 19, Apr 2024 3:48 PM (IST)
Basti Loksabha. जानिये दिग्गजों के बारे में क्या है जनता की राय

बस्ती, 19 अप्रैल 2024। मीडिया दस्तक न्यूज़ एजेंसी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बस्ती लोकसभा के लिये कराये गये सर्वे में 2,815 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को 49 प्रतिशत (1406) वोट मिले, यानी 49 प्रतिशत मतदाता उन्हे फिर सांसद बनाना चाहते हैं। इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी को 24 प्रतिशत (671) वोट मिले जबकि बसपा के दयाशंकर मिश्रा को 27 प्रतिशत (738)।

यदि यह सर्वे रिपोर्ट वास्तविक धरातल पर सच साबित हुआ तो हरीश द्विवेदी का एक बार सांसद बनना तय है। साल 2019 के चुनाव में उन्हे 10,55,201 वोटों में 44.68 प्रतिशत (4,71,163) वोट मिले थे। जबकि रामप्रसाद चौधरी को 41.8 प्रतिशत (4,40,808) वोट मिले थे। राजकिशोर सिंह कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़े थे उन्हे 86920 यानी 8.24 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार राजकिशोर सिंह चुनाव मैदान में नही हैं, और रामप्रसाद चौधरी इण्डिया गंठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी खास बात ये है कि राजकिशोर सिंह ने जितना वोट शेयर किया था वह बहुत कम था, इस बार दयाशंकर मिश्रा काफी अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं।

चुनाव जैसे जैसे निकट आयेगा वे फाइट में आ सकते हैं। सर्वे में उन्हे रामप्रसाद चौधरी से 3 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले हैं। यही तस्वीर धरातल पर भी दिखाई दी तो हरीश द्विवेदी का मुकाबला रामप्रसाद चौधरी से नही बल्कि दयाशंकर मिश्रा से हो सकता है और रामप्रसाद तीसरे नम्बर पर जा सकते हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सोशल मीडिया पर बहुत लोग सक्रिय नही हैं और भाजपा कार्यकर्ता ज्यादा सक्रिय और जागरूक हैं उन्होने सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वोटिंग कर हरीश द्विवेदी को 49 प्रतिशत तक पहुंचा दिया। जबकि इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के साथ वाले कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर उतना सक्रिय नही हैं। वही दयाशंकर मिश्र के कार्यकर्ता जिनका उनके पूर्व में भाजपाई होने के नाते सपोर्ट मिल रहा है उन्होने भी ताबड़तोड़ वोटिंग की फिर हरीश द्विवेदी से काफी पीछे रह गये।

सोशल मीडिया पर कराये गये सर्वे में तीन विकल्प दिये गये थे, पूछा गया, बस्ती के लिये सबसे बेहतर सांसद कौन हो सकता है, 3 विकल्प दिये गये। 1. हरीश द्विवेदी, 2. रामप्रसाद चौधरी, 3. दयाशंकर मिश्रा। वोट करने वाले प्रायः अति उत्साह में आपने नेता का अलग से नाम लिख देते थे, या फिर स्वयं अपना नाम लिख देते थे, ऐसे सारे वोट किसी भी प्रत्याशी के रहे हों इनवैलिड हो गये। जबकि साफ साफ कहा गया था कि अलग से कोई विकल्प न जोड़े आपका वोट रद हो जायेगा। फिलहाल सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सभी को बेहतर परिणाम की शुभकामनायें। संक्षेप में कहें तो सर्वे का जो परिणाम निकलकर सामने आयर है उससे साफ कहा जा सकता है कि हरीश द्विवेदी से मुकाबले के लिये कड़े मशक्कत की जरूरत है। वे बेहद आधुनिक तौर तरीकों से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि दूसरे प्रत्याशी परंपरागत तरीके से चुनाव जीतना चाहते हैं। मतदान के 24 घण्टे पहले तक अनेकों बार चुनावी समीकरण बनते बिगड़ते हैं, लेकिन ये सर्वे प्रत्याशियों के लिये सबक हो सकता है। #loksabhaelection2024


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा