• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

गेहूं की फसल को नुकसान से बचाने हेतु करेंं ये उपाय

Posted on: Tue, 26, Dec 2023 7:10 PM (IST)
गेहूं की फसल को नुकसान से बचाने हेतु करेंं ये उपाय

बस्ती 26 दिसम्बर। वर्तमान समय में कोहरा नमी आदि के कारण तथा खरपतवारों से गेहूं व अन्य फसलों की फसल क्षति को निम्न उपायों को अपनाकर रोकथाम की जा सकती है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि गेहूं की फसल में होने वाली सकरी पत्ती व चौड़ी पत्ती दोनो प्रकार के खरतपवारों के एक साथ नियंत्रण हेतु सतर्क रहना होगा।

इसके लिये पेण्डीगेथिलीन 30 प्रति० ई०सी० की 3.30 ली० प्रति हेक्टेयर बुआई के तीन दिन के अन्दर या सल्फोसल्फयूरान 75 प्रतिशत डब्लू०जी० की 33 ग्राम (2.5 यूनिट) मात्रा प्रति हेक्टेयर बुआई के 25 दिन बाद या मेट्रिब्यूजिन 70 प्रति० डब्लू०पी० की 250 ग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर अथवा सल्फोसल्फ्यूरान 75 + मेटसल्फ्यूरान मिथाईल 20 प्रतिशत डब्ल्यू.पी. की 20 ग्राम मात्रा बुआई के 25 दिन बाद 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर में छिडकाव करें।

उन्होने बताया कि यदि फसल में काली, भूरी या पीली गेरूई के लक्षण दिखाई दे तो कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत डब्लू०पी० की 01 कि०ग्रा० मात्रा या डाईथेन एम 45 की 02 कि०ग्रा० मात्रा प्रति हेक्टेयर में 600 लीटर पानी में मिलाकर सुरक्षात्मक छिड़काव करें। पीली गेरूई हेतु विशेष रूप से प्रोपीकोनाजोल 25 प्रति० ई0सी0 की 500 मि०ली० मात्रा 600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करे। उन्होने बताया कि सरसों व तिलहनी फसलों में इस समय यदि कहीं माहूं कीटों का प्रकोप दिखे तो डाईमेथोएट 30 प्रति० ई0सी0 की 01 लीटर मात्रा 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करें।

अल्टरनेरिया ब्लाईट रोग हेतु मैंकोजेब 75 प्रति० डब्लू० पी० की 02 कि०ग्रा० मात्रा प्रति हेक्टेयर में 600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। उन्होने बताया कि अरहर, चना, मटर आदि फसलों को फलीछेदक कीट से बचाव हेतु डाईमेथोएट 30 प्रति० ई०सी० 1 लीटर मात्रा या क्यूनालफॉस 25 प्रति0 ई0सी0 की 1.25 लीटर मात्रा 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर छिडकाव करे। आलू की फसल को झुलसा रोग से बचाव हेतु मैंकोजेब 75 प्रति० डब्लू०पी० की 02 कि०ग्रा० मात्रा या कापर आक्सीक्लोराईड की 2.5 कि0ग्रा0 मात्रा प्रति हेक्टेयर 600 लीटर पानी में मिलाकर सुरक्षात्मक छिड़काव करें।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा