• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

मिलेट्स की फसल के बेहतर उत्पादन के बांटे गये किट

Posted on: Fri, 07, Apr 2023 10:23 AM (IST)
मिलेट्स की फसल के बेहतर उत्पादन के बांटे गये किट

बस्ती 06 अप्रैल। श्रीअन्न (मिलेट्स) रागी की फसल को बढावा देने हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्रीसीयिल) योजनान्तर्गत 03 किग्रा0 के पैकेट (मिनीकिट) जनपद बस्ती में 280 पैकेट, संतकबीरनगर में 162 पैकेट व सिद्धार्थनगर में 350 पैकेट कुल 792 पैकेट मिनीकिट का आवंटन प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी संयुक्त कृषि निदेषक अविनाश चन्द्र तिवारी ने दी है।

उन्होने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद स्तर पर गठित कमेटी द्वारा अनुमोदन के उपरान्त कृषकों को निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। वितरण में 25 प्रतिषत अनुसूचित जाति, लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनके पास सिचाई के साधन है। उन्होने बताया कि श्रीअन्न (मिलेट्स) छोटे बीजों वाली एक वर्षीय उच्च अनुकूलन क्षमता वाली एवं पोषक तत्वों से भरपूर कम लागत में अधिक उत्पादन देने वाली बहु उपयोगी फसलें जिसकी खेती खरीफ एवं जायद में किया जा सकता है। मिलेट्स में अनिवार्य प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन एवं मिनरल से भरपूर होते है। ये कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम, आयरन, एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों से युक्त ग्लूटिन फ्री होते है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है। कृषक भाइयों से अपील है कि पलेवा कर सिचांई करते हुए लाइन में ही बुवाई करें।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी जानिये बस्ती मंडल में कहां कितनी हुई वोटिंग Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत मतदान केन्द्र से अचानक गायब हुईं पीठासीन अधिकारी शालिनी चतुर्वेदी, एफआईआर दर्ज Lucknow: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के पत्नी की हत्या कन्नौज में 6 साल की बच्ची संग चचेरे भाई ने की हैवानियत गर्लफ्रेण्ड की हत्या के बाद खुद भी खत्म कर लिया अपनी जीवनलीला Deoria: आपस में ही टकरा रहे हैं डबल इंजन सरकार के दोनो इंजन- अखिलेश यादव