• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
वैवाहिक जीवन

विवाह से पहले देखें कन्या के लक्षण

Posted on: Fri, 25, Nov 2016 7:05 PM (IST)
विवाह से पहले देखें कन्या के लक्षण

वैवाह‌िक जीवन के सुख के लिये जरुरी है कि पति पत्नी के बीच बेहतर संबंध हो। इसके ल‌िए जरूरी है कि विवाह से पहले कन्या और वर एक दूसरे के शुभ लक्षणों को जान लें। वैवाह‌िक जीवन में लड़कियों की मांग का बड़ा महत्व है। कारण यह है कि यहीं सुहाग ‌चिन्ह सिंदूर सजता है। समुद्रशास्‍त्र के अनुसार कन्या का सीधा मांग होना शुभ होता है। लेकिन दो मांग या टेढी मांग होना शुभ नहीं होता है। यह वैवाह‌िक जीवन में वियोग का संकेत माना जाता है।

जो कन्या चलते समय अपनी एडि़यों को बैठाकर नहीं चलती उनका जीवन संघर्षपूर्ण होता है। इनके व्यवहार से मायके और ससुराल दोनों की बदनामी होती है। दिन के समय सोने वाली स्‍त्री धन का नुकसान करने वाली होती है। ऐसी कन्या से विवाह करने पर दांपत्य जीवन में मनमुटाव और आर्थिक परेशानी आती है। जो कन्या सोमवार को बालों में शैम्पू और साबुन लगाती है वह अपने सुहाग को हानि पहुंचाने वाली होती है। इसलिये सोमवार को बाल नहीं धोना चाहिये।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या कल से गायब था, आज नदी में लाश मिली Lucknow: बागपत में किशोरी संग गैंगरेप, गांव के पास फेककर भाग गये आरोपी Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म