• Subscribe Us

logo
03 जून 2023
03 जून 2023

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
नियम एवं शर्तें

मीडिया दस्तक पर दिखाये जाने वाले विज्ञापन से होने वाली आय पर भारत सरकार के प्रावधानों के तहत टैक्स दिया जाता है। कम्पनी प्रवाधानों के अनुसार चार्टड अकाउण्टेण्ट द्वारा समय समय पर आॅडिट रिपोर्ट फाइल किया जाता है जिसमें मीडिया दस्तक से होने वाले आय व्यय की विस्तार से जानकारी उपलब्ध रहती है।

समाचारों का संग्रह और प्रकाशन बेहद जिम्मेदारी का कार्य है। अधिकांश खबरें अधिकृत संवाददाताओं के हवाले से प्रकाशित होती हैं जहां समाचारों के संग्रह के अपने माध्यम नही हैं वहां के खबरों के प्रकाशन में माध्यम का अनिवार्यतः उल्लेख किया जाता है।

वेबसाइट पर तमाम खबरे और कण्टेण्ट उपलब्ध हैं यदि कोई समाचार माध्यम इन्हे कट पेस्ट करता है तो निश्चित नियमों के तहत उसे सदसयता लेनी पड़ती है, एडमिन की अनुमति के बाद ही कोई ऐसा कर सकता है। साथ ही देश भर के संवाददाताओं को खबरें इकट्ठा करने तथा उन्हे मुख्यालय भेजने का अधिकार दिया गया है किन्तु पूरी सावधानी से संपादन के बाद ही उन्हे वेबसाइट पर लाया जाता है।

मीडिया दस्तक का उदे्श्य किसी की भावनायें आहत करना अथवा समाज का सौहार्द बिगाड़ना नही है अपितु ऐसे हालातों में मीडिया दस्तक उदे्श्य इसमें सकारात्मक भूमिका निभाते हुये लगातार आगे बढ़ते रहना है। राष्ट्र सर्वोपरि है इसी आदर्श के साथ बेहतर प्रदर्शन को संकल्पित मीडिया दस्तक परिवार

ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।