• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
वैवाहिक जीवन

बेड रूम में पार्टनर से न करें ये बातें, बिगड़ सकते हैं रिश्ते

Posted on: Mon, 12, Jun 2017 8:30 AM (IST)
बेड रूम में पार्टनर से न करें ये बातें, बिगड़ सकते हैं रिश्ते

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। विश्वास तभी बनते है, जब कपल्स अपनी बातें एक-दूसरे के साथ शेयर करते है। विश्वास के साथ-साथ आपसी लगाव भी होना जरूरी है। संबंध बनाने से पति-पत्नी का रिश्ता और भी गहरा हो जाता है। अक्सर कपल्स एक-दूसरे से ऐसी बाते शेयर कर लेते है, जिनका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। क्योंकि आपकी कहीं छोटी सी बात आपके रिश्ते में दरार ला सकती है। इसलिए रात को पार्टनर के साथ सोने से ऐसी कोई बात न करें, जो आपके लिए गलत साबित हो। हम आपको बताएंगे कि कौन सी बातें है, जो पार्टनर के साथ नहीं करनी चाहिए।

1. ऑफिस या रिश्तेदारों की बातेंः बैडरूम में ऑफिस और रिश्ते दारों की बातें न लेकर बैठ जाएं क्योंकि आपकी ये बातें पार्टनर को इरिटेट कर सकती है। यह वक्त एक-दूसरे से प्यार भरी बातें करने का होता है न कि दुनियादारी कीं बातें करें।

2. लैपटॉप या मोबाइलः अधिकतर कपल्स रात को सोने से पहले बैडरूम में अपने लैपटॉप या मोबाइल को लेकर बैठ जाते है, जिस वजह से उनको आपस में बातें करने का मौका ही नहीं मिलता और मनमुटाव बढ़ने लगता है। रात का समय केवल पार्टनर के साथ बिताएं, ताकि दूरियां दूर हो।

3. एक-दूसरे की गलतियां न गिनाएंः रात को पार्टनर की पूरे दिन गलतियों का चिठ्ठा मत खोलकर बैठ जाए तो इससे वह बोर होने लगेंगी और दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती चली जाएगी।

4. पीठ करके सोनाः कपल्स जरा सा झगड़ा होने पर नाराज हो जाते है और रात को पीठ करके सो जाते है। ऐसा बिल्कुल भी न करें क्योंकि इससे बात बनने के बजाए और बिगड़ सकती है।

5. गुड नाइट किस जरूरीः रात को कभी ऐसे ही मत सो जाए बल्कि पार्टनर को गुड नाइट किस देकर सोएं। इससे पति-पत्नी का रिश्ता और भी गहरा होगा।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ