• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
धर्म/आस्था

श्रीमद् भागवत कथा दूर करती है संशयः आचार्य कौशलेंद्र शास्त्री

Posted on: Mon, 23, Nov 2020 12:18 AM (IST)
श्रीमद् भागवत कथा दूर करती है संशयः आचार्य कौशलेंद्र शास्त्री

बस्तीः कप्तानगंज, टिनिच रोड, नकटी देई बुजुर्ग में श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पहले दिवस की बैठक का शुभारंभ कल दिनांक 21 नवंबर को हुआ। कथा में मुख्य यजमान करिया बाबा ने श्री मद्भागवत का पूजन करवा कर ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री मद्भागवत कथावाचक कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अमृतमयी वाणी से श्री मद्भागवत कथा प्रेमियों को प्रथम दिवस की कथा में प्रवेश कराते हुये प्रथम श्लोक सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पयादि हेतवे, तापत्रय विनाशाय श्री कृष्ण वयं नमः ।”की व्याख्या करते हुए भक्तों को सुकदेव जी के जन्म की कथा का वृतांत सुनाया। महराज जी ने कहा कि सुखदेव जी माता के गर्भ से जन्म लेते ही वन में चले गए।

ऐसे सर्वभूत श्री सुखदेव जी जिन्हें ये भी नहीं पता कि स्त्री और पुरुष में क्या भेद है। जिनके पिता श्री वेद व्यास जी है, उन्हें मिलने के लिए जंगल गए और पुत्र-पुत्र कहते हुए थक गए। तब तरु यानि वृक्षों ने कहा कि कौन किसका पुत्र और कौन किसका पिता? वेद व्यास जी आप जिनको अपना पुत्र कह रहे हैं, वो तो कभी आपका पिता था। ऐसे शब्दों को श्रवण करने से वेद व्यास जी को सत्य का ज्ञान हो गया और वो सुखदेव जी को बिना साथ लिए ही वापस चले आए।

अचार्य कौशलेंद्र महाराज जी ने संगीतमय कथा में अपने मधुर स्वर से आगे के प्रसंगों के माध्यम से भावविभोर श्रोताओं को बताया कि परीक्षित के जन्म प्रसंग, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, राजा परीक्षित जी का सुखदेव जी की सभा में आगमन, सधोमुक्ति का वर्णन के बारे में बताया। महराज ने श्री मद्भागवत कथा का परिचय देते हुए कहा कि श्री मद्भागवत कथा मानव जीवन का आधार है। श्री मद्भागवत ह््रदय के संशयों को दूर करती है। इस दौरान हरिनाम संकीर्तन कर ठाकुर जी का गुणगान किया। ठाकुर जी की आरती के साथ प्रथम दिवस की कथा को विश्राम दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा करिया बाबा बताते हुए कहा कि 28 नवम्बर तक चलने वाली अमृतमयी कथा में 25, 26 नवम्बर को बादल सावंरिया की दिव्य विशेष झांकी का आयोजन किया जायेगा।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, शानदार जीत के संकेत सेक्टर प्रभारी ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल भूटान में ‘अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान’ से सम्मानित हुये डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी Lucknow: राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, विराधी कस रहे तंज GUJRAT - Bharuch: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, ‘‘तानाशाही से देश को बचा लो’’ UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का कैंसर की बीमारी के चलते निधन