• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
धर्म/आस्था

अष्टमी शुक्रवार को दिन में 12.10 बजे से

Posted on: Thu, 22, Oct 2020 11:46 PM (IST)
अष्टमी शुक्रवार को दिन में 12.10 बजे से

लखनऊः इस साल अष्टमी व्रत को लेकर तरह तरह के भ्रम है। श्रद्धालुओं में उहापोह की स्थिति है। ज्योतिष सेवा केन्द्र लखनऊ के आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय के अनुसार 22 अक्टूबर को सूर्योदय कालीन तिथि षष्ठी है किंतु दोपहर 01ः17 सप्तमी लग जाएगी। 23 अक्टूबर को सूर्योदय कालीन सप्तमी तिथि है अतः इस दिन कालरात्रि पूजन व्रत प्रशस्त होगा।

इसी दिन मध्याह्न 12ः10 से अष्टमी लग जायेगी। 24 अक्टूबर को सूर्योदय कालीन तिथि अष्टमी होने से इस दिन महागौरी देवी का पूजा व्रत होम किया जाएगा। इसी दिन नवमी तिथि लगने से नवमी के निमित्त हवन किया जा सकता है। ध्यान दे जो लोग पहले दिन और आखिरी दिन व्रत रखते है वो अष्टमी वाले 23 को नवमी वाले 24 अक्टूबर शनिवार को ही रखेंगे व 25 को सभी लोग पारण करेंगे इसमे शंशय नही है।

अष्टमी नवमी तिथि की सन्धि में तंत्र पूजन होम भी इसी दिन होगा। 25 अक्टूबर रविवार को सूर्योदय कालीन नवमी तिथि होने से इस दिन भी देवी सिद्धिदात्री दर्शन पूजन होम नवमी तिथि में ’नवरात्र व्रत पारण 11ः14 से पूर्व व तदुपरान्त दशमी तिथि में देवी विसर्जन करे इसी दिन विजयकाल मे शस्त्रपूजन देवी अपराजिता पूजन शमीपूजन नीलकंठ दर्शन जयन्ती ग्रहण करके नगर सीमा का लंघन करें। इस प्रकार नवरात्र पर्व के समापन के साथ ही दशहरा का पर्व 25 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा।

ज्योतिष सेवा केन्द्र लखनऊ, आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय जी, मो.9455715061, 8896344970


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल DELHI - New Delhi: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गया