• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
धर्म/आस्था

माँ सरघाट देवी के दर्शन से पूरी होती श्रद्धालुओं की मनोकामना- रवि सिंह

Posted on: Tue, 28, Mar 2023 8:51 AM (IST)
माँ सरघाट देवी के दर्शन से पूरी होती श्रद्धालुओं की मनोकामना- रवि सिंह

रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) बस्ती जनपद के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में से एक नगर पंचायत रुधौली क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर वार्ड में स्थित माँ सरघाट देवी का मंदिर है। यहां विगत कई वर्षों से चैत्र मास के नवरात्र और शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। मान्यता के अनुसार सच्चे मन से यदि भक्त मां के दरबार में अपनी अर्जी लगाते हैं तो उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।

नवरात्र के अलावा भी सोमवार व शुक्रवार को विशेष पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर परिसर में मां का पिंडी रूप में वास होता है और बगल में मां की मूर्ति के अलावा हनुमान जी का मंदिर है। जहां पर किशोरीलाल, छोटे लाल कन्हैया लाल एवं उनके पुत्र आदि पुजारियों द्वारा पूजा पाठ हवन आदि कराया जाता है। वहीं दूसरी तरफ हनुमान जी के मंदिर पर पंडित राम जी पाण्डेय द्वारा भी पूजा पाठ किया जाता है।

जिला मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर दूर रुधौली नगर पंचायत में स्थित है जहां पर श्रद्धालु पैदल अथवा बखिरा मार्ग मात्र पर 1 किलोमीटर दूरी पर विंध्यवासिनी नगर में स्थित है। नेताजी सुभाष चंद्र नगर वार्ड के निवासी रवि प्रताप सिंह का कहना है कि यह मंदिर काफी पुराना होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध मंदिर है यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती हैं। यहां पर पहले थारू प्रजाति के लोग रहते थे और वे मां की पूजा पाठ करते थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से बाउंड्रीवॉल सहित मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया गया है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड