• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

शहर से गांव तक प्रचार सामग्रियों की भरमार, प्रशासन की ढीलाई या मनमानापन ?

Posted on: Tue, 06, Apr 2021 6:50 PM (IST)
शहर से गांव तक प्रचार सामग्रियों की भरमार, प्रशासन की ढीलाई या मनमानापन ?

बस्तीः पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के एक हफ्ते बाद भी शहर से लेकर गांव तक संभावित प्रत्याशियों की होर्डिंग और प्रचार सामग्रियों की भरमार है। जनता चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठा रही है। लोगों का कहना है कि इससे पहले के चुनावों में अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो जाता था। कुछ ही घण्टों में शहर से लेकर गांव तक प्रचार सामग्रियों को सख्ती से हटा दिया जाता था। लेकिन इस बार मिल रही ढील समझ से परे है।

कुछ अफसर यह तर्क दे रहे हैं कि यह गांव का चुनाव चुनाव है, उनकी बात सही मान लें तो कम से कम ग्रामीण इलाकों से तो प्रचार सामग्री हट जानी चाहिये थी। बिजली के खम्भों, लग्जरी वाहनों से लेकर चोराहों तक प्रचार सामग्री पटी है, जिम्मेदार मौन हैं। मीडिया दस्तक ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से हकीकत जानने का प्रयास किया तो संवाददाताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली अनेकों फोटो भेजी। यह केवल एक विकास क्षेत्र का मामला नही वरन जिले के सभी क्षेत्रों का है जहां आज भी होड्रिंग लगी है और आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। रूधौली, कलवारी, गायघाट, सोनहा, बनकटी, महसों सहित जगहों पर प्रचार सामग्री आचार संहिता का मजाक उड़ा रही है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. लखनऊ में बीटेक छात्र की लाश फंदे से लटकती मिली GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा