• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

भाजपा प्रत्याशी पर पुलिस से धक्का मुक्की व आचार संहिता उलंघन का मुकदमा दर्ज

Posted on: Sun, 06, Feb 2022 2:14 PM (IST)
भाजपा प्रत्याशी पर पुलिस से धक्का मुक्की व आचार संहिता उलंघन का मुकदमा दर्ज

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) बरहज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी दीपक मिश्र उर्फ शाका समेत 6 नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ पुलिस के साथ धक्का मुक्की व आचार संहिता एवं धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई रामपुर कारखाना थाना प्रभारी अनिल कुमार की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने की है।

आरोप है कि नामांकन जुलूस लेकर आते समय भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों की आई टी आई स्कूल के पास पुलिस से नोकझोंक व धक्का-मुक्की हुई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने कोविड संक्रमण को देखते हुए रोड शो, पदयात्रा, जुलूस, वाहन जुलूस पर रोक लगाया हुआ है। इसके साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू है। लेकिन शनिवार की दोपहर में बरहज से भाजपा के प्रत्याशी दीपक मिश्र उर्फ शाका भारी संख्या में समर्थकों के साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों से जिला मुख्यालय आ रहे थे।

आई टी आई स्कूल गेट के समीप ड्युटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका तो समर्थक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। वे बहस के साथ ही पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। जिससे पुलिस का बैरियर भी टूट गया। क्षेत्राधिकारी के अनुसार इस मामले में अनिल कुमार की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर शाम भाजपा प्रत्याशी दीपक मिश्र उर्फ शाका, अमरेश सिंह, लार के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह उर्फ बब्लू, विकास मणि त्रिपाठी, इंद्रदेव साहनी, तरुणेंद्र कुशवाहा और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ चुनाव आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया गया है।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।