• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

रूधौली विधानसभा सीट पर देखें वोटों की गणित

Posted on: Fri, 11, Mar 2022 9:58 AM (IST)
रूधौली विधानसभा सीट पर देखें वोटों की गणित

बस्तीः 309 रूधौली विधासभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राजेन्द्र प्रसाद चौधरी को शानदार मिली है। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी मौजूदा भाजपा विधायक की पत्नी संगीता प्रताप जायसवाल को 15226 वोटों से चुनाव हरा दिया। राजेन्द्र प्रसाद को कुल 86360 वोट मिले जबकि संगीता 71134 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

इसके साथ ही बसपा के अशोक कुमार मिश्रा को 37618, आम आदमी पार्टी के पुष्करादित्य सिंह को 24463, कांग्रेस के बसंत चौधरी को 4451, अटल जनशक्ति पार्टी के मो. कयूम को 1461, अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के जयगोविंद पाण्डेय को 953, एआईएमआईएम के निहालुद्दीन को 3228, लोग पार्टी की नीलम को 432, पीस पार्टी के महफूज अली को 662, निर्दल प्रत्याशी अजय प्रताप को 536, निर्दल प्रेमकुमार 707, लक्ष्मीकांत भट को 866, सुनील कुमार को 510 और नोटा को 1140 वोट मिले।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा