• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

विजयी जिला पंचायत सदस्यों की सूची

Posted on: Tue, 04, May 2021 1:29 PM (IST)
विजयी जिला पंचायत सदस्यों की सूची

बस्तीः जीत हासिल कर चुके सभी 43 जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की गयी है। रुधौली प्रथम वार्ड नम्बर 1 से राजेंद्र प्रसाद चौधरी चुनाव जीते। रुधौली द्वितीय वार्ड नंबर 2 से नौशाद अहमद चुनाव जीते। रुधौली तृतीय वार्ड नंबर 3 से अतीक अहमद चुनाव जीते। रामनगर प्रथम वार्ड नंबर 4 से खुशबू जायसवाल चुनाव जीती। रामनगर द्वितीय से वार्ड नम्बर 5 से संजय चौधरी चुनाव जीते।

राम नगर तृतीय वार्ड नंबर 6 से सुभाष चंद्र चुनाव जीते। सलटौवा प्रथम वार्ड नंबर 07 से मोहम्मद असलम विजई घोषित। सलटौवा द्वितीय वार्ड नंबर 8 से अबू बकर चुनाव जीते। सलटौवा तृतीय से वार्ड नम्बर 9 से प्रियंका यादव चुनाव जीती। सलटौवा चतुर्थ वार्ड नंबर 10 शेष श्रीमती उर्मिला विजई घोषित। गौर प्रथम वार्ड नम्बर 11 से अमृता सिंह चुनाव जीती। गौर द्वितीय वार्ड नम्बर 12 से अमृता सिंह चुनाव जीती। गौर तृतीय वार्ड नम्बर 13 से शंकर प्रसाद यादव चुनाव जीते। गौर चतुर्थ वार्ड नम्बर 14 से नीरा सिंह चुनाव जीती। परशुरामपुर प्रथम वार्ड नम्बर 15 से गुड़िया देवी चुनाव जीती।

परशुरामपुर द्वितीय वार्ड नम्बर 16 से राजबहादुर चुनाव जीते। परशुरामपुर तृतीय वार्ड नम्बर 17 से जटाशंकर सिंह चुनाव जीते। परशुरामपुर चतुर्थ से वार्ड नम्बर 18 से कंचन चुनाव जीती। विक्रमजोत प्रथम वार्ड नंबर 19 से आदित्य प्रताप पांडेय चुनाव जीते। विक्रमजोत द्वितीय वार्ड नम्बर 20 से स्वाती सिंह चुनाव जीती। विक्रमजोत तृतीय वार्ड नंबर 21 से प्रवीण कुमार सिंह चुनाव जीते। हरैया प्रथम वार्ड नम्बर 22 से प्रतिभा वर्मा चुनाव जीती। हरैया द्वितीय वार्ड नम्बर 23 से जवाहर लाल चुनाव जीते। हरैया तृतीय वार्ड नम्बर 24 से कुमारी यादव चुनाव जीती। दुबौलिया प्रथम वार्ड नंबर 25 से अंजूलम देवी चुनाव जीती।

दुबौलिया द्वितीय वार्ड नंबर 26 से गीता देवी चुनाव जीती। कप्तानगंज प्रथम वार्ड नंबर 27 से शिव शंकर चुनाव जीते। कप्तानगंज द्वितीय वार्ड नंबर 28 से प्रमोद कुमार चौधरी गिल्लम चुनाव जीते। बहादुरपुर प्रथम वार्ड नम्बर 29 से कंचन चुनाव जीती। बहादुरपुर द्वितीय वार्ड नम्बर 30 से राजेश कुमार पटेल चुनाव जीते। बहादुरपुर तृतीय वार्ड नम्बर 31 से अनिल कुमार चुनाव जीते। कुदरहा प्रथम से वार्ड नंबर 32 से मुराती देवी चुनाव जीती। कुदरहा द्वितीय वार्ड नंबर 33 से रामचंद्र चुनाव जीते।

कुदरहा तृतीय से वार्ड नम्बर 34 से लवकुश चुनाव जीते। बनकटी प्रथम वार्ड नम्बर 35 से लता त्रिपाठी चुनाव जीती। बनकटी द्वितीय वार्ड नम्बर 36 से राजकुमार चुनाव जीते। बस्ती सदर प्रथम वार्ड नम्बर 37 से राजमती चुनाव जीती। बस्ती सदर द्वितीय वार्ड नम्बर 38 से राम सुरेश चुनाव जीते। बस्ती सदर तृतीय वार्ड नंबर 39 से श्रीमती शकुंतला चुनाव जीती। बस्ती सदर चतुर्थ वार्ड नंबर 40 से वीरेंद्र कुमार चुनाव जीते। साऊघाट प्रथम वार्ड नम्बर 41 से श्रीमती ज्योति सिंह जीते। साऊघाट द्वितीय वार्ड नम्बर 42 से मालती देवी चुनाव जीती। साऊघाट तृतीय से वार्ड नम्बर 43 मो0 खुर्शीद चुनाव जीते।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा