• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

पूरे पूर्वांचल में कांग्रेस का परचम लहरायेगा-राजकिशोर सिंह

Posted on: Fri, 19, Apr 2019 4:06 PM (IST)
पूरे पूर्वांचल में कांग्रेस का परचम लहरायेगा-राजकिशोर सिंह

बस्तीः (संतोष) बस्ती लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने संपर्क तेज कर दिया है। राजकिशोर सिंह 20 अप्रैल को नामांकन करेंगे। शुक्रवार को कटेश्वरपार्क स्थित कांग्रेस भवन पर आयोजित बैठक में उन्होने दावे के साथ कहा कि बस्ती ही नहीं पूरे पूर्वांचल में कांग्रेस का परचम लहरायेगा।

उन्होने यह भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न हुआ तो माकूल जवाब मिलेगा। एक एक कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है उसके स्वाभिमान के साथ किसी कीमत पर समझौता नही करेंगे। उन्होने बस्ती और वाल्टरगंज मिलों के बंद होने तथा किसानों की समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुये कहा कि आप लोग केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनवाइये, मिल भी चलेगी और किसानों के बकाये के भुगतान के साथ साथ सभी जायज जरूरतों पर निर्णायक कदम उठाये जायेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगो ने कांग्रेस का दामन थामा।

सभी का अभिवादन करते हुये राजकिशोर सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है आप लागों की ज्वाइनिंग से बस्ती में भी नया इतिहास लिखा जायेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कुछ नेता सत्ता की ताकत पर चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं, किसी की हैसियत नही है जो राजकिशोर सिंह को दबा सके। भाजपा, बसपा के नेताओं को जनता गावों से खदेड़ रही है। लोग कह रहे हैं कोई विकास नही हुआ। रामजानकी रोड हमने बनवाया, सत्ताधारी नेता झूठ बोलकर वोट मांग रहे हैं। इससे पूर्व कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय के नेतृत्व में राजकिशोर सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी, बसंत चौधरी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, नर्वदेश्वर शुक्ला, राममिलन चतुर्वदी, रामभवन शुक्ला, गिरजेश पाल, ज्योति पाण्डेय, खादिम हुसैन, डा0 शीला शर्मा, मुन्ना चौधरी, संतोष शुक्ला, डब्लू सिंह राना, संत प्रकाश त्रिपाठी, राना दिनेश प्रताप सिंह, राना सिंह, पवन सिंह, मनोज सिंह, सुल्ताना बाबा, मो. रफीक, अफसर यू अहमद, रामजियावन, राना कृष्ण किंकर सिंह, बाबूराम सिंह एडवोकेट, प्रमोद द्विवेदी, सोमनाथ पाण्डेय, फूलमती चौधरी आदि मौजूद रहीं।

इन्होने कांग्रेस ज्वाइन किया

जावेद अहमद निजामी के नेतृत्व में रज्जब अली, रामदेव तिवारी, मोहम्मद अकरम, रामकुमार, अफसर खान, राम तीरथ यादव, इरशाद अली उर्फ गुड्डू, महमूद आलम, निजामी अकबर अली, जय प्रकाश यादव, मोहम्मद अली, मोहम्मद शाहिद, अबू बकर, मुबारक अली, सत्य राम चौधरी, राहुल विश्वकर्मा, शौकत अली, शिवनाथ, मुनीराम, पंचम मुंशी, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुभाष यादव, सतीश सिंह, गुलाब यादव, रहमत अली, मेराज अहमद, हसमुद्दीन, अहमद अली, मोहम्मद रजा, अकबर अली, गामा पहलवान, कल्लू भाई, मोहम्मद आजम, मोहम्मद शोएब अख्तर, रियाज अहमद सहित तमाम लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन किया।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो