• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

इलेक्शन कमीशन का कड़ा रूख, 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश

Posted on: Mon, 18, Mar 2024 2:58 PM (IST)
इलेक्शन कमीशन का कड़ा रूख, 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव से पहले ईसी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईसी ने 6 राज्यों यूपी, बिहार, गुजरात, हिमाचल, बिहार और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। ईसी ने सीएम दफ्तर के अधिकारियों को भी हटाने का निर्णय लिया। साथ ही बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

चुनाव आयोग का कहना है कि यह एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है। चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से कड़ा संदेश जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन समान स्तर पर किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इलेक्शन कमीशन ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 2016 में सूबे के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था। इसके साथ ही बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल के साथ ही अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी हटा दिया गया है। इसके साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के जीएडी सचिव को भी हटा दिया गया है।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।