• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

बस्ती में मुश्किल से बंची भाजपा की प्रतिष्ठा, 4 सीटों पर सपा की शानदार जीत

Posted on: Thu, 10, Mar 2022 9:53 PM (IST)
बस्ती में मुश्किल से बंची भाजपा की प्रतिष्ठा, 4 सीटों पर सपा की शानदार जीत

बस्ती (U.P.) सदर विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला करते हुये सपा के महेन्द्रनाथ यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी मौजूदा BJP विधायक दयाराम चौधरी को चुनाव हरा दिया। इसी के साथ जनपद में भाजपा की करारी हार हुई। मिली जानकारी के अनुसार महादेवा सुरक्षित सीट से सुभासपा के दूधराम, कप्तानगंज समाजवादी पार्टी के कविन्द्र चौधरी, रूधौली से सपा के राजेन्द्र प्रसाद चौधरी चुनाव जीत गये।

इनका मुकाबला भाजपा से था। हॉट सीट हरैया से मौजूदा भाजपा विधायक ने समाजवादी पार्टी के त्रयम्बक नाथ पाठक को चुनाव हरा दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बसपा उम्मीदवार राजकिशोर सिंह की करारी हार हुई। हालांकि इस बार उनकी जीत पक्की बताई जा रही थी, लेकिन सारे समीकरणों का धता बताकर अजय सिंह ने दोबारा हरैया सीट पर अपनी शानदार जीत दर्ज कराया। इस चुनाव नतीजे से दो किंवदतियां पर विराम लगने जा रहा है, एक ये कि कोई दो बार लगातार मुख्यमंत्री नही है और न ही सरकार आई, लेकिन इस बार भाजपा की फिर सत्ता में वापसी हुई है और योगी आदित्यनाथ फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। दूसरा मिथक ये था कि जिले की महादेवा सुरक्षित सीट से जिस दल का विधायक चुना जाता था, उसकी सरकार बनती थी। यहां से सुभासपा के दूधराम चुनाव जीते हैं लेकिन सरकार बीजेपी की बनने जा रही है। सभी सीटों पर वोटों की गणित हम अगली खबर में बतायेंगे।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा