• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

चुनाव अधिसूचना जारी होते ही दिखा असर, होर्डिग्स पर चला बुलडोजर, जानिये बि कहां है चुनाव

Posted on: Sat, 08, Jan 2022 6:02 PM (IST)
चुनाव अधिसूचना जारी होते ही दिखा असर, होर्डिग्स पर चला बुलडोजर, जानिये बि कहां है चुनाव

बस्ती, 08 जनवरी। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही इसका असर दिखाई देने लगा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में होर्डिंग हटने लगी। पुलिस प्रशासन ने तत्काल चैराहों, हाइवे और मुख्य बाजारों में लगी होर्डिंग हटवाना शुरू कर दिया। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी दलों के प्रचार सामग्रियों को बगैर किसी भेदभाव के हटावाया जाना है।

नामांकन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारी तय होने के बाद चुनाव प्रचार शुरू होंगे, इसके बाद के सभी खर्चे प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़े जाते हैं। अधिसूवना जारी होते ही हरैया तहसील गेट, पटेल चैक और वाल्टरगंज, कलवारी थाना इलाकों में प्रचार सामग्री हटाये जाने का अभियान चला। आपको बता दें विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं। बस्ती का चुनाव छठें चरण में है। सभी राज्यों में मतगणना 10 माच्र को होगी।

कब कहां है चुनाव, पहला चरणः 10 फरवरी। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिले हैं। दूसरा चरणः 14 फरवरी, दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले होंगे। तीसरा चरणः 20 फरवरी, 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे. फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले इसमें शामिल हैं।

चैथा चरणः 23 फरवरी। 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चैथे चरण के दौरान चुनाव होंगे. जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट। पांचवां चरणः 27 फरवरी। 52 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे. जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर। छठा चरणः 03 मार्च। सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे. जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया। सातवां चरणः 07 मार्च। 7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे. जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्रा और जौनपुर।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल DELHI - New Delhi: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गया