• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

हरैया सीट ने बचाई भाजपा की प्रतिष्ठा

Posted on: Sat, 12, Mar 2022 1:51 PM (IST)
हरैया सीट ने बचाई भाजपा की प्रतिष्ठा

बस्तीः विधानसभा चुनाव में जनपद की हरैया सीट से अप्रत्याशित परिणाम आया। इस बार हर किसी को उम्मीद थी कि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह यहां से चुनाव जीत जायेंगे। लेकिन वे न केवल चुनाव हारे बल्कि निकटतम प्रतिद्वन्दी भी नही रहे। उन्हे तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। हरैया सीट पर प्रत्याशियों को मिले वोटों की बात करें तो यहां मौजूदा भाजपा विधायक अजय सिंह को 88200 वोट मिले।

उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी त्रयम्बक नाथ पाठक को 69871 वोट मिले। वे 18329 वोट से चुनाव हार गये। वहीं राजकिशोर सिंह को 55697 वोट मिले। क्षेत्र की जनता कह रही है कि राजकिशोर सिंह को इस बार बसपा कैडर के वोट भी नही मिले, साथ ही वे ओवर कानफिडेंस में भी थे। अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो यहां से कांग्रेस की लाबोनी सिंह को 2008, विकासशील इंसान पार्टी से दीप कुमार को 1342, आम आदमी पार्टी के सुरेश सिंह को 429, निर्दल अद्यसशरन चौधरी को 434, चन्द्रमणि सुदामा को 1046, श्रवण कुमार को 603 और नोटा को 1704 वोट मिले।

यहां यह बात सोचनीय है कि चन्द्रमणि पाण्डेय लगातार कई सालों से जनहित के मुद्दों को लेकर सिस्टम और सिस्टम के जिम्मेदारों से लड़ रहे हैं। क्षेत्र की जनता को कई मामलों में वे न्याय दिला चुके हैं। हर कोई यही कहता था कि चन्द्रमणि जनता की आवाज बन चुके हैं। इस बार उन्हे इसका इनाम मिलेगा। लेकिन जनता ने बिलकुल हाशिये पर पहुंचा दिया। इस पर चिंतन की जरूरत है। क्या राजनीति में अब सच्चाई और इमानदारी से जनता के लिये लड़ना बेकार है ? जनता ऐसे लोगों को आखिर बि अवसर देगी ?


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष महिला कांग्रेस की बैठक 01 मई को Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन