• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

सीएम के शहर में भी भाजपा को आक्सीजन की जरूरत

Posted on: Wed, 05, May 2021 12:18 AM (IST)
सीएम के शहर में भी भाजपा को आक्सीजन की जरूरत

गोरखपुरः सीएम के शहर गोरखपुर में भी पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है। पंचायत चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया कि भाजपा की तैयारियां इस बार काफी कमजोर रहीं और आने वाला दिन भाजपा के लिये अच्छा नही होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 68 सीटों पर हुए चुनाव में यहां भाजपा 20 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी 20 सीटें झटक ली है।

जबकि 21 सीटों पर यहां निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा कर लिया। इसके अलावा बसपा ने 2, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और निषाद पार्टी के हिस्से एक-एक सीटें आईं है। गोरखपुर समेत पूर्वांचल के इलाकों में लंबे अरसे से ठश्रच् का दबदबा चला आ रहा था। लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में उन्हीं क्षेत्रों में मिली करारी हार और सीटों का कम होने के पीछे सबसे बड़ी वजह कोरोना में सरकार की अव्यवस्था रही है। मतदाताओं में सबसे बड़ा रोष इस बात का रहा है कि इस महामारी में ऑक्सीजन, बेड और अस्पताल के अभाव में लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। सरकारी अमला सिर्फ आकड़ों की बाजीगीरी करने में जुटा रहा।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन