• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

छात्र छात्राओं को मतदाता बनने को प्रेरित करें महाविद्यालय- डीएम

Posted on: Mon, 01, Nov 2021 10:25 PM (IST)
छात्र छात्राओं को मतदाता बनने को प्रेरित करें महाविद्यालय- डीएम

बस्ती, उ.प्र.। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान प्रारम्भ होने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने का कार्य निर्धारित समय तक पूरा कराये।

उन्होने कहा कि महाविद्यालय में वोटर हेल्पडेस्क स्थापित करें, स्वीप आईकान नामित करें तथा छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, सेल्फी, आडियों, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों को कराये, ताकि उनके माध्यम से जनमानस में जागरूकता फैले। उन्होने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूर्ण कराने के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास के छूटे हुए लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।