• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, नतीजे 10 मार्च को

Posted on: Sat, 08, Jan 2022 4:35 PM (IST)
7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, नतीजे 10 मार्च को

लखनऊः शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा। शुरुआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी। सभी राज्यों के चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा।

15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि देश में 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव कराए जाएंगे। 18.34 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे।

सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का शेड्यूल। पहला चरणः 10 फरवरी उत्तर प्रदेश, दूसरा चरणः 14 फरवरी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, तीसरा चरणः 20 फरवरी, उत्तर प्रदेश, चौथा चरणः 23 फरवरी, उत्तर प्रदेश, पांचवा चरणः 27 फरवरी, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, छठवां चरणः 3 मार्च, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, सातवां चरणः 7 मार्च, उत्तर प्रदेश


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।