• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

नामांकन पत्रों का होगा डिजिटाइजेशन

Posted on: Thu, 01, Apr 2021 5:06 PM (IST)
नामांकन पत्रों का होगा डिजिटाइजेशन

बस्तीः जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नामांकन पत्रों का डिजिटाइज किया जायेगा। इस हेतु आयोग द्वारा इससे सम्बन्धित सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। उक्त सॉफ्टवेयर में प्रधान ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का सम्पूर्ण विवरण फीड करने के साथ-साथ नामांकन पत्रों को संलग्न अभिलेखो सहित स्कैन करके अपलोड किया जायेंगा। साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य के पद हेतु प्राप्त नामांकन पत्रों का केवल संख्यात्मक विवरण सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जाएगा।

यह कार्य निर्वाचन अधिकारी (आर0ओ0) द्वारा कराया जाना है। इस हेतु आयोग द्वारा समस्त निर्वाचन अधिकारी को लागिन आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिसकी सहायता से एक साथ एक से अधिक कम्प्यूटर सिस्टम पर लागिन किया जा सकेंगा। उन्होने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नामांकन पत्रों का विवरण दर्ज करते समय सावधानी बरतते हुए कार्यवाही की जाय। आयोग द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के संबंध में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 विवेक ने सभी एआरओ तथा सहायक एआरओ को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया तथा इसकी बारीकियों के बारे में जानकारी दिया।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।