• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान सुबह 8.00 बजे से

Posted on: Sun, 29, Jan 2023 5:48 PM (IST)
पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान सुबह 8.00 बजे से

बस्ती 29 जनवरी। गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हेतु 18 मतदेय स्थलों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से मतदान पार्टियां रवाना हुई। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद, सीआरओ नीता यादव, तथा एसडीएम, जोनल मजिस्ट्रेट शैलेश दुबे, आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, जी.के. झा एवं मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहे।

पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराएं। मतदान प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता प्रदर्शित भी होनी चाहिए। किसी प्रक्रिया के संबंध में भ्रम हो, तो निर्वाचन कार्यालय से जानकारी हासिल कर लें। प्रत्येक मतदान स्थल पर काफी कम संख्या में मतदाता है, इसलिए इत्मीनान से मतदान कराएं, किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही ना बरतें। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस मतदान में वरीयता का मत अंकित करना होता है।

इसके लिए मतदेय स्थल में बैगनी रंग की स्केच पेन उपलब्ध कराई जाती है। मतदान कर्मी यह ध्यान रखें कि कोई मतदाता अपने पेन से मतदान ना करें, अन्यथा मतगणना के समय इसे अवैध कर दिया जाएगा। पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के अलावा 10 अन्य विकल्प दिए गए हैं। पहचान के लिए उनका उपयोग किया जा सकता है। सभी मतदान पार्टियों ने मतपत्र के साथ-साथ, स्टेशनरी, मतदान कंपार्टमेंट के लिए कार्डबोर्ड, मतपेटिका एवं उसको सील करने की सामग्री प्राप्त किया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान पार्टी के कर्मचारी रात में मतदेय स्थल पर ही निवास करेंगे। सुबह प्रातः 800 बजे से मतदान कराएंगे तथा शाम को 4.00 बजे मतदान के पश्चात् एजेंट के सामने मतपेटीका सील करके कलेक्ट्रेट परिसर आएंगे। यहां पर मतपेटीका जमा करेंगे, जिसे सुरक्षा बल के साथ गोरखपुर के लिए रवाना किया जाएगा। विधान परिषद निर्वाचन में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में आईटीआई प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका नम्बर 05542-247132 है। नोडल के साथ 5 अन्य सहयोगी तैनात किए गये है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन