• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

मेहंदी रंग लाएगी शत-प्रतिशत मतदान कराएगी- डॉक्टर श्रेया

Posted on: Thu, 10, Feb 2022 3:47 PM (IST)
मेहंदी रंग लाएगी शत-प्रतिशत मतदान कराएगी- डॉक्टर श्रेया

बस्ती, 10 फरवरी। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर आज विकासखंड बस्ती सदर के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के बैनर तले मेहंदी रंग लाएगी शत-प्रतिशत मतदान कराएगी कैंपेन आयोजित किया गया। छात्राओं ने मतदाता जागरूकता स्लोगन के साथ हाथों पर मेहंदी को रचाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वीप आईकॉन डॉक्टर श्रेया मौजूद रहीं। पुष्प लता पांडे प्रधानाध्यापिका ने बुके देकर स्वीप आईकान का स्वागत किया। एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव का एआरपी अनिल कुमार पांडे ने बुके देकर स्वागत किया।

उन्होने अपने संबोधन में कहा किसी भी धर्म जाति में प्रतिवर्ष त्यौहार आते हैं परंतु लोकतंत्र का यह त्यौहार 5 वर्ष में एक बार आता है। तो क्यों ना हम इसे 5 गुना जोश और तैयारी के साथ मनाएं। बच्चों ने संदेश दिया कि आने वाले 3 मार्च को हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम वोट प्रतिशत को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।

एआरपी अनिल कुमार पांडे ने कहा डॉक्टर डा. श्रेया के मार्गदर्शन का हम सभी अक्षरशः पालन कर रहे हैं। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका पुष्प लता पांडे ने मुख्य अतिथि के आगमन पर आभार व्यक्त किया और स्वरचित पुस्तक उन्हें भेंट किया। कहां विद्यालय में बुलावा टोली बनाते हुए उन्हें अपने-अपने बूथों पर मतदान में आने के लिए निर्देशित करेंगे। इस अवसर पर वंदना मिश्रा, शाहनवाज, अपर्णा, सौरव, गीता वर्मा, शबाना, रेनू पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में डॉक्टर श्रेया ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बस्ती सदर पर उपस्थित शिक्षकों को मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल