• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिया निर्देश, 3 दिनों के अंदर हटाई जाये सभी राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री

Posted on: Sat, 16, Mar 2024 10:37 PM (IST)
मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिया निर्देश, 3 दिनों के अंदर हटाई जाये सभी राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री

लखनऊः लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रथम चरण की अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी। निर्देश दिया कि सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में प्रचार से संबंधी सभी राजनीतिक दलों की होर्ड़िंग को तीन दिन के अन्दर हटा दिया जाए।

28 मार्च को दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होगी। 12 अप्रैल को तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होगी। चौथे चरण की अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी। 5 वें चरण की अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगी 6 वें चरण की अधिसूचना 29 अप्रैल को जबकि 7 वें चरण की अधिसूचना 7 मई को जारी होगी। उन्होंने कहा कि ‘जुलूस, रैली के लिए सुविधा एप से पार्टियां अनुमति ले सकते हैं। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है लोकसभा की सभी 543 सीटों पर चुनाव होंगे।

इसके साथ ही सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की विधानसभा चुनावों एवं विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की 26 रिक्त सीटों पर उपचुनाव भी कराया जायेगा। पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे में 26 अप्रैल, तीसरे में सात मई, चौथे में 13 मई, पांचवें में 20 मई, छठे में 25 मई और सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जायेंगे। विधानसभाओं के चुनाव और उपचुनाव के लिए मतदान भी लोकसभा के मतदान के साथ-साथ कराया जाएगा। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर, तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर, चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर, पांचवे चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर, छठवें चरण में सात राज्यों की 57 सीटों और सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़