• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

बस्ती सदर विधानसभा 2017 के परिणाम पर एक नज़र, जानिये किसे क्या मिला था

Posted on: Sun, 30, Jan 2022 11:23 AM (IST)
बस्ती सदर विधानसभा 2017 के परिणाम पर एक नज़र, जानिये किसे क्या मिला था

बस्तीः उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां 7 चरणों में चुनाव होने हैं। बस्ती जनपद में छठें चरण में वुनाव होंगे। सदर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां अभी तक कांग्रेस ने तीन और बसपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, बाकी दलों में टिकट की लाइनों में लगे नेताओं में उहापोह की स्थिति है, जैसे जैसे टिकट बंटवारे के दिने निकट आते गये, कुछ लोगों को अपने राजनीतिक कद का अंदाजा हो गया और उन्होने खुद को लाइन से अलग कर लिया।

लेकिन कई नेता आखिरी क्षण तक टिकट के लिये मशक्कत कर रहे हैं। बस्ती सदर सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के दयराम चैधरी ने 92,697 वोट पाकर जीत दर्ज कराया था। उन्हे 45.13 प्रतिशत वोट मिले थे जो 2012 के चुनाव से 27.41 ज्यादा थे। इससे पहले सदर सीट पर बसपा के जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चैधरी के कब्जे में थी। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के साझा उम्मीदवार महेन्द्रनाथ यादव 50,103 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वन्दी रहे।

उन्हे 24.39 प्रतिशत वोट मिले थे। हालांकि उन्हे कांग्रेस मतों का लाभ बहुत कम मिल पाया था। 49,538 वोट पाकर बसपा के जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चैधरी तीसरे स्थान पर रहे, उन्हे 24.12 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार राजा ऐश्पर्यराज सिंह को 4,152 वोट मिले थे, जो कुल मतों का 2.02 प्रतिशत था। निषाद पार्टी के गौरीशंकर को 1,707 वोट मिले थे। उन्हे .083 प्रतिशत वोट मिले थे। इसके अलावा 9 प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 7,219 वोट मिले थे जो कुल वोटों का 3.49 प्रतिशत था।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा