• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

‘आप’ ने दिया फौजी रमेश सिंह को टिकट, नामांकन गुरूवार को

Posted on: Wed, 09, Feb 2022 1:50 PM (IST)
‘आप’ ने दिया फौजी रमेश सिंह को टिकट, नामांकन गुरूवार को

बस्तीः 310 सदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने फौजी रमेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है। रमेश सिंह टैक्सी टैम्पो यूनियन सहित कई श्रमिक संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारी हैं। बस्ती सुगर मिल को चलाने की मांग को लेकर वर्षों से आन्दोलन कर रहे हैं। अपनी बेबाकी, निर्भीक स्वभाव के चलते जनता उन्हे भीड़ से अलग आंकती है। वर्षों से कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान सिपाही रहे।

विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर किया तो निराशा हाथ लगी। आखिरी दौर में आम आदमी पार्टी ने उनकी संघर्ष करने की क्षमता और पृष्ठभूमि के आधार पर उन्हे सदर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया। रमेश सिंह ने मीडिया दस्तक को बताया कि साथियों, समथ्रकों से आर्शीवाद लेकर गुरूवार को परचा दाखिल करेंगे। रमेश सिंह ने बड़ी बेबाकी से कहा तमाम दल के नेता चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन बस्ती के विकास और जनता को न्याय दिलाने में जनप्रतिनिधि इमानदार नही रहे।

पिछले 10 साल से देश की राजनीति जिस दिशा में जा रही है, ऐसे हालातों में हर पढ़े लिखे जागरूक व्यक्ति को राजनीति में अपना योगदान देना चाहिये। इमानदार और साफ सुथरी छबि के लोग राजनीति को गंदा समझकर इस फील्ड से बाहर होते गये, और चोर उचक्के राजनीति में अपना अपना मुकाम बनाते गये। आम आदमी पार्टी ने जनता को भरोसा दिया है। देश की राजनीति बदल रही है। रमेश सिंह ने कहा जनता ने मौका दिया तो सदर विधानसभा का भेदभाव से ऊपर दठकर विकास होगा और जनता को न्याय दिलाने के लिये हर स्तर की लड़ाई लड़ेंगे।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल DELHI - New Delhi: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गया