• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

कांग्रेस पर बेहद गंदा आरोप लगाने वाली बबिता ने थामा ‘आप’ का दामन

Posted on: Fri, 04, Feb 2022 5:37 PM (IST)
कांग्रेस पर बेहद गंदा आरोप लगाने वाली बबिता ने थामा ‘आप’ का दामन

बस्तीः अक्षम नेतृत्व और मिस मैंनेजमेंट का दंश झेल रही आम आदमी पार्टी को विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी नही मिल रहे हैं। 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाला पार्टी नेतृत्व दूसरे दलों से रूठकर आने वाले लोगों का इंतजार कर रहा है जिसे प्रत्याशी बनाकर पार्टी औपचाकिता पूरी कर सके। बस्ती की 5 में 3 विधानसभा सीटों पर पार्टी पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

आज रूधौली सीट पर अठदमा स्टेट पुष्करादित्य सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। हालांकि महादेवा सुरक्षित सीट से पूर्व में घोषित कल्लू कबाड़ी के टिकट पर पुनः विचार किया जा रहा है। कई महीने से प्रचार प्रसार कर पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराने वाले आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को को आखिरकार टिकट नही दिया गया। वे घोर निराशा के शिकार हैं। मूडघाट रोड पर स्थित एक मैरेज हाल में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की मौजूदगी में टिकट न मिलने पर कांग्रेस छोड़कर आई बबिता शुक्ला ने पार्टी ज्वाइन किया। उनके साथ सैकड़ों महिलाओं ने पाटी्र की सदस्यता ग्रहण की।

आपको बता दें बबिता शुक्ला पहले राष्ट्रीय लोकदल फिर कांग्रेस में अवसर तलाश चुकी हैं। राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर नगरपालिका चुनाव लड़ चुकी हैं। करीब छः माह पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया। हालांकि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी कम ही रहती थीं। ज्वाइन करने के बाद वे लगातार पार्टी नेतृत्व से मिलकर सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताती रहीं। सदर विधानसभा से पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेसी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को प्रत्याशी बना दिया। इससे नाराज बबिता शुक्ला ने कांग्रेस पर बेहद गंदा आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दिया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की परिक्रमा करने लगीं। आप के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। हालांकि पार्टी ने उन्हे अभी अपना उम्मीदवार नही घोषित किया है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा